<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, August 5, 2025

सरकार ने अभी तक कोई भी राष्ट्रीय हित का मुद्दा ऊपर नहीं रखा है - उदित राज


नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ मुद्दे पर मंगलवार को कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि सरकार ने अभी तक राष्ट्रीय मुद्दों को ऊपर नहीं रखा है।
कांग्रेस नेता उदित राज ने आईएएनएस से कहा, सरकार ने अभी तक कोई भी राष्ट्रीय हित का मुद्दा ऊपर नहीं रखा है। 32 बार ट्रंप ने अपनी बात रखी कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को उन्होंने रुकवाया है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने इसका खंडन नहीं किया है। हालांकि, सरकार ने यह जरूर कहा है कि यूरोपीय संघ और अमेरिका भी रूस से तेल खरीदते हैं। न्यूक्लियर के कंपोनेंट हैं, वो भी खरीदते हैं। ऐसे में भारत पर प्रतिबंध क्यों? सरकार ने सिर्फ इतना ही कहा है। अभी इनकी हिम्मत नहीं हुई है कि अमेरिका को उस भाषा में जवाब दें, जिस भाषा में ट्रंप हमारी संप्रभुता के ऊपर सवाल कर रहे हैं।
रूस से तेल खरीदने के सवाल पर उन्होंने कहा, रूस से बिल्कुल तेल खरीदना चाहिए। हमारे प्रधानमंत्री ने ट्रंप के साथ नमस्ते ट्रंप करके सत्यानाश करा दिया। अमेरिका में हाउडी मोदी किया, अबकी बार ट्रंप सरकार कहा। इन चीजों का खामियाजा भारत भुगत रहा है। अब तो अमेरिका, भारत को कोई महत्व नहीं देता है। यह हम पर है कि किससे तेल खरीदें और किससे नहीं खरीदें। अमेरिका ने उन आठ कंपनियों को प्रतिबंधित कर दिया, जो ईरान से व्यापार कर रहे थे। वो दादागिरी कर रहा है, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे पा रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के छह साल पूरे होने पर उन्होंने कहा, मेरा वहां के लोगों से मेरी व्यक्तिगत बातचीत हुई। 370 हटने से वहां पर भ्रष्टाचार और जात-पात बढ़ा है। सरकार ने कहा था कि नोटबंदी के बाद फर्जी नोट छपने बंद हो जाएंगे और आतंकवादियों की कमर टूट जाएगी। जम्मू-कश्मीर में निवेश बढ़ जाएगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages