<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, August 5, 2025

जुलाई 2025 में जीएसटी संग्रह में 12 फीसदी की बढ़ोतरी, सीएम ममता बनर्जी ने दी जानकारी


कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था से जुड़ी एक बड़ी जानकारी साझा की है। सीएम ममता ने मंगलवार को बताया कि जुलाई 2025 में राज्य ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रहण में 12 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर्ज की है, जो राज्य की आर्थिक मजबूती और उपभोक्ता गतिविधियों में सुधार का स्पष्ट संकेत है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि जुलाई 2025 में राज्य का कुल जीएसटी संग्रहण 5,895 करोड़ रहा, जबकि पिछले वर्ष जुलाई में यह आंकड़ा 5,257 करोड़ था। यह वृद्धि केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए प्रारंभिक आंकड़ों के आधार पर सामने आई है।
सीएम ममता बनर्जी ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पश्चिम बंगाल ने जुलाई 2025 के लिए सकल वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह में साल-दर-साल 12 प्रतिशत की शानदार वृद्धि दर्ज की है, जो पिछले वर्ष इसी महीने के 5,257 करोड़ रुपये की तुलना में 5,895 करोड़ रुपये अधिक है। यह जानकारी भारत सरकार द्वारा हाल ही में जारी अनंतिम आंकड़ों से मिली है।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि जुलाई तक कुल मिलाकर राज्य की जीएसटी राजस्व वृद्धि दर 7.71 फीसदी रही है, जो राष्ट्रीय औसत से तुलनात्मक रूप से बेहतर मानी जा रही है। यह आंकड़ा राज्य सरकार और व्यापारिक जगत के बीच बेहतर सहयोग, नीति-निर्माण और आर्थिक प्रबंधन का परिणाम बताया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages