<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, August 21, 2025

सिंचाई बन्धु की बैठक हुई सम्पन्न


बस्ती। सिंचाई बन्धु की बैठक विकास भवन सभागार में उपाध्यक्ष गजेन्द्र मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उपाध्यक्ष ने अधिशासी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड-4, बस्ती/नोडल दिनेश मोहन से सरयू नहर के सभी खण्डों की टेल फीडिंग की जानकारी लिया। अधिशासी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड-4, बस्ती/नोडल ने बताया कि चार खण्डों में कुल 160 टेल है। अभी तक कुल 145 टेल में जल की आपूर्ति की गयी है।
उपाध्यक्ष ने जनपद में संचालित नहरों के सर्विस सिस्टम के बारे में गहन जानकारी प्राप्त करनी चाही। इसके लिए नोडल द्वारा इन्डेक्स मैप प्राप्त कराये जाने का आश्वासन दिया गया।  उपाध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान समय में किसानों के धान की फसल सूख रही है, कम वर्षा के कारण वैकल्पिक सिंचाई संसाधन की महत्ता काफी बढ गयी है। अभियन्तागण पूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए सिंचन जल उपलब्ध कराने में सहयोग करें।
अधिशासी अभियन्ता नलकूप ने बताया कि चार नलकूप यांत्रिक दोष से तथा 03 नलकूप विद्युत दोष से बन्द है, इन्हें शीघ्र संचालित कराने की कार्यवाही की गयी है। नलकूपों को पाईप लाईन से जोड़ने के लिए चिन्हित किया गया है। किसानों के हित के लिए पूर्व में ही मोटर बाइण्डिग कर रखवाया जा रहा है ताकि विद्युत दोष से बन्द होने पर तत्काल स्थापित कराया जा सकें। इसके लिए 21 विभागीय तकनीकी कर्मचारियों की मदद से कार्य सम्पन्न कराया जा रहा है।
विधायक प्रतिनिधि महादेवा फूलचन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि क्षेत्र में स्थापित तीन नये नलकूपों पर अभी तक विद्युत कनेक्शन नही हो पाया है। उक्त के क्रम में अधिशासी अभियन्ता विद्युत हरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि विद्युत संयोजन की कार्यवाही की जा रही है। प्रतिनिधि कप्तानगंज गुलाब चन्द्र सोनकर ने अधिशासी अभियन्ता बाढ़ खण्ड से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कराये गये कार्यो की जानकारी चाही। उपस्थित जेई ने बताया कि कार्ययोजना की विस्तृत सूची यथाशीघ्र उपलब्ध करा दी जायेंगी।
बैठक में कृषि विभाग द्वारा किसानों के लिए यूरिया उर्वरक की उपलब्धता पर जिला कृषि अधिकारी डा. वी.आर. मौर्या से विस्तृत चर्चा की गयी। उन्होने बताया कि जनपद में 31 अगस्त तक 45879 मीट्रिक टन यूरिया उर्वरक वितरण का लक्ष्य था, इसके सापेक्ष स्टाक में 60000 मीट्रिक टन की उपलब्धता रही है और 52000 मीट्रिक टन यूरिया किसानों में वितरित की गयी है। वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक भानुप्रताप त्रिपाठी ने बताया कि केला 50 हेक्टेयर, आम 04 हेक्टेयर, पपीता 04 हेक्टेयर सहित ड्रैगन फ्रूट का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। आनलाईन आवेदन करने वाले कृषको को पंजीकरण के आधार पर लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्ध कराया जा रहा है।  
बैठक का संचालन सहायक अभियन्ता सरयू नहर खण्ड-4 अजय कुमार ने किया। बैठक में विधायक प्रतिनिधि सदर सदर मु0 सलीम, डा. सतीश कुमार वर्मा, धर्मेन्द्र कुमार, प्रदीप कुमार, विपिन कुमार वर्मा, शिवगोपाल शर्मा, आदित्य, राजनारायण तिवारी, दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages