<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, August 6, 2025

टाटा ट्रेलर वाहन वापस कराने की मांग को लेकर एसपी को सौंपा पत्र


बस्ती। रूधौली थाना क्षेत्र के बाघाडीहा निवासी अजय कुमार चौधरी पुत्र राम नरेश ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर अपने दो टाटा ट्रेलर वाहन की सुरक्षित बरामदगी और दोषी के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया है।
पत्र में अजय कुमार चौधरी ने कहा है कि वह यूपी 51 बी.टी. 6355 और बी.आर. 28 जी.बी. का वाहन स्वामी है। उसने पैकोलिया थाना क्षेत्र के भैसाराजा निवासी गुलाब सिंह पुत्र लाल बहादुर सिंह को वाहन चलवाने के लिये दिया था और उसे प्रति माह 10 हजार रूपये देता था। बाद में गुलाब सिंह ने जब पैसा देना  बंद कर दिया तो अजय कुमार ने छानबीन शुरू किया, वह अपना मोबाइल नम्बर 7839080200 और 9919199200 भी नहीं उठा रहा था। विवश होकर उसने 11 जुलाई को  कोतवाली थाने में लिखित तहरीर दिया। पुलिस के बुलाने पर गुलाब सिंह पहुंचा और दोनों वाहनों के बारे में जानकारी दिया। इसके बावजूद पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। कोतवाली से बाहर निकलने के बाद  गुलाब सिंह ने धमकी दिया कि चाहे जितना दरख्वास्त दे दो, अब अपना ट्रेलर नहीं पाओगे। उसने गालियां देते हुये जान से मारने की धमकी भी दिया।
सरदार सेना जिलाध्यक्ष विनय चौधरी ने कहा है कि यदि गुलाब सिंह के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर टेªलर वापस न कराया गया तो सरदार सेना आन्दोलन को बाध्य होगी। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages