बस्ती। मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के रामपुर रेवटी निवासी सौरभ मिश्रा ने डीआईजी, पुलिस अधीक्षक के साथ ही अन्य उच्चाधिकारियों को पत्र देकर अपने पिता सतीश मिश्रा के हत्यारोपियों के गिरफ्तारी की मांग किया है। पत्र में सौरभ मिश्रा ने कहा है उसके पिता की 15 जून 2025 को हत्या कर दी गई। मामले में 4 जुलाई 2025 को मुण्डेरवा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया किन्तु अभी तक पुलिस ने नामजद आरोपी राजेश मिश्रा, सत्यभामा मिश्रा और प्रिया मिश्रा को गिरफ्तार नहीं किया है।
पत्र में सौरभ मिश्रा ने कहा है कि जमीनी विवाद में उनके पिता की हत्या किया गया है किन्तु हत्यारोपी खुले आम घूम रहे हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से साक्ष्यों को मिटाने की आशंका बढ गई है। अभियुक्तगण गवाहों को डरा धमकाकर पक्ष में कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में अभियुक्तों को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार किया जाय। सौरभ मिश्रा के अनुसार उनकी माता रत्नावली के आवेदन पर पुलिस अधीक्षक ने मुण्डेरवा थानाध्यक्ष को निर्देश दिया था की गिरफ्तारी सुनिश्चित किया जाय, न्यायालय द्वारा वारट जारी करने के बावजूद न जाने क्यों पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है।
No comments:
Post a Comment