बस्ती। समाजवादी पार्टी विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने तारांकित प्रश्न के माध्यम से शिक्षा, चिकित्सा और जिला पंचायत बस्ती द्वारा सड़क निर्माण का मामला उठाया जिसका सम्बंधित मंत्रियों ने लिखित उत्तर दिया।
विधायक महेन्द्रनाथ ने उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से पूंछा कि प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर अल्ट्रासाउण्ड, चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों की कितनी तैनाती की गई है। तारांकित प्रश्न के उत्तर में स्वास्थ मंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि मानक अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिये अल्ट्रासाउण्ड मशीन, एम.आर.आई. मशीन अनुमन्य नहीं है। अन्य स्वास्थ्य से सम्बंधित उपकरण संचालित है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर एक चिकित्साधिकारी और एक फार्मासिस्ट का पद स्वीकृत किया गया है।
इसी क्रम में सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में भवन, शिक्षकों की तैनाती के सम्बन्ध में पूंछे गये तारांकित प्रश्न का लिखित उत्तर देते हुये बेसिक शिक्षा विभाग राज्य मंत्री स्वतंत्र ्रप्रभार संदीप सिंह ने बताया कि आर.टी.ई. मानक के अनुसार जमीन की उपलब्धता के आधार पर विद्यालय भवनो का निर्माण कराया जाता है। प्रदेश में 8791 अतिरिक्त कक्षा कक्षों का निर्माण कराया जा चुका है। 1591 का निर्माण कराया जा रहा है। प्रदेश में छात्र, शिक्षक का अनुपात शिक्षा मित्रों को सम्मिलित करते हुये मानक के अनुसार पूर्ण है।
विधायक महेन्द्रनाथ यादव द्वारा पूंछे गये प्रश्न कि बस्ती विधानसभा क्षेत्र बनकटी ब्लाक के खन्ता में पिचरोड से हरिश्चन्द्र के घर तक क्या सरकार सड़क निर्माण करायेगी, इसका उत्तर देते हुये पंचायत राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बताया कि जिला पंचायत बस्ती से दी गई जानकारी के अनुसार खन्ता में एक मार्ग का इण्टर लांकिग हुआ है जो ठीक स्थिति में है, दूसरे मार्ग का निर्माण कार्ययोजना मंें है जिसे धन की उपलब्धता के आधार पर पूरा कराया जायेगा।
यह जानकारी देते हुये सदर विधायक प्रतिनिधि मो. सलीम ने बताया कि विधायक महेन्द्रनाथ ने कहा है कि जनहित के सवालों को लेकर सड़क से विधानसभा तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।
No comments:
Post a Comment