<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, August 17, 2025

डीआईजी ने फेक प्रोफाइल बनाना या हैक किए जाने जैसे अपराधों के प्रति किया आम जनमानस को जागरूक


बस्ती। डीआईजी बस्ती द्वारा ‘‘फेक प्रोफाइल बनाना या हैक किए जाना’’ जैसे अपराधो के प्रति आमजनमानस को जागरूक किया गया। 
पुलिस उपमहानिरीक्षक, बस्ती परिक्षेत्र संजीव त्यागी द्वारा बताया गया कि आज इस डिजिटल दुनिया में मानव समाज जिस तरह से भौतिक रूप में कम बल्कि डिजिटल /इंटरनेट के माध्यम से ज्यादा सोशल होने में लगा हुआ है। वह मानव समाज के लिए आर्थिक व सामाजिक दृष्टिकोण से बहुत ही खतरनाक साबित होगा। सोशल मीडिया पर कितने फॉलोवर्स हैं, कितने संख्या में मित्र हैं, अधिकतर युवा की यही प्राथमिकता बन गई है, जिसका परिणाम यह है कि हम सब भौतिक दुनिया/वास्तविकता से दूर होते जा रहे हैं। उसी क्रम में तमाम महिलाएं, बच्चे भी फेसबुक, इंस्टाग्राम स्नैपचौट आदि विभिन्न आईडी के माध्यम से नित्य नए लोगों से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं, जहां पर उनके द्वारा इस बात का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा जा रहा है कि वह जिस व्यक्ति से जुड़ रहे हैं उसे कितना जानते पहचानते हैं अथवा वह व्यक्ति बिल्कुल ही अपरिचित है, यदि वह अपरिचित निकला तो वहां तक तो फिर भी ठीक है परंतु वह व्यक्ति यदि इस मंशा से ही आपसे जुड़ा है की आपको ब्लैकमेल करना है, अथवा आपके साथ ठगी करनी है, तो यही से हमारे लिए समस्या की शुरुआत होती है।
डीआईजी द्वारा यह भी बताया गया कि सोशल मीडिया संबंधित विभिन्न प्लेटफार्म आने के समय से लेकर ही डिजिटल दुनिया में लोगों द्वारा फेक आईडी बनाने का प्रचलन भी बड़ी तेजी से हुआ। शुरुआत में कुछ महिलाएं जो आलोचनाओं के डर से अपने नाम से आईडी नहीं बना सकती थी, वह दूसरों के नाम से आईडी बनाती थी उसके बाद बहुत सारे पुरुष भी महिला के नाम से और महिलाएं पुरुषों के नाम से फेक आईडी बनाने लगी। समय बिता तो साइबर अपराधियों द्वारा भी फेक आईडी का सहारा लेकर या लिंक आदि भेज कर किसी की आईडी हैक करके या क्लोन करके उसका उपयोग फ्रॉड करने में किया जाने लगा। किसी सेलिब्रिटी के नाम से फेक आईडी बनाकर या उसे हैक करके पैसे मांगना,किसी महिला के नाम से आईडी बनाकर उसे बदनाम करने की धमकी देना हो, या उसे ब्लैकमेल करना बहुत सारे कार्य फेक आईडी के सहारे किए जाने लगे हैं।
डीआईजी ने जनता से अपील करते हुए कही कि अपनी व्यक्तिगत जानकारी, फोटो, बैंक डिटेल्स आदि कभी भी अजनबियों के साथ साझा न करें। सोशल मीडिया पर मित्रता स्वीकारने से पूर्व उनकी वास्तविक पहचान सुनिश्चित करें। संदिग्ध लिंक, कॉल अथवा मैसेज पर कभी प्रतिक्रिया न दें। बच्चों को डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक करें और उनकी ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखें। किसी भी प्रकार की साइबर ठगी या अपराध की शिकायत तुरंत राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) अथवा 1930 पर कॉल कर/नजदीकी थाने पर दर्ज कराएं।
डीआईजी बस्ती ने बताया कि पुलिस प्रशासन लगातार ऐसे मामलों पर नजर बनाए हुए है तथा साइबर अपराधों के प्रति जनता को जागरूक करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। सभी से अपेक्षा है कि वे सतर्क रहें, जागरूक रहें और दूसरों को भी जागरूक करें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages