संतकबीरनगर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी रिजर्व पुलिस लाइन जनपद संतकबीरनगर में पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा मंदिर में पुलिस परिवार के सदस्यों के साथ विधि-विधान से हवन-पूजन कर जन्मोत्सव को परंपरागत तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के पावन अवसर पर रिज़र्व पुलिस लाईन संतकबीरनगर में आयोजित भजन संध्या/सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिलाधिकारी आलोक कुमार व पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना द्वारा सम्मिलित होकर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयी। जिलाधिकारी आलोक कुमार व पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना द्वारा कलाकारों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मधुर श्रीकृष्ण भजनों से हुई, जिनकी पावन ध्वनि से पूरा परिसर गूंज उठा। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने “राधे-राधे” और “जय श्रीकृष्ण” के गगनभेदी जयकारों से पूरे वातावरण को भक्ति रस से भर दिया। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व रिजर्व पुलिस लाइन संतकबीरनगर में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा अपने परिवार व पुलिस परिवार के साथ पावन पर्व पर मंदिर में पूरे विधि-विधान से हवन-पूजन कर जन्मोत्सव को परंपरागत तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । सभी के जीवन में हर्षोल्लास, नंदलाल की कृपा से हर घर आँगन में ख़ुशहाली, समृद्धि, सुख और सम्पन्नता, हर हृदय में सत्य, साहस, सिद्धांत, न्याय, कर्मठता, संस्कार, धर्म, कर्म और आत्मबल की भावना का विकास की कामना के साथ प्रार्थना की गयी । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीननगर सुशील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी अजय सिंह, सर्वदवन सिंह, अभयनाथ मिश्रा, प्रतिसार निरीक्षक रामबली यादव पी आर0 ओ0 दुर्गेश पाण्डेय व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण समेत जनपद के सम्मानित जनता / पत्रकार बन्धु मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment