संतकबीरनगर। थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा झपटमारी के मामले से सम्बन्धित 01 अभियुक्त को 06 एण्ड्रायड मोबाइल फोन के गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 01 अभियुक्त शाहरुख पुत्र इमरान निवासी गुलरिहा शेखापुर थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर हाल मुकाम नम्बर 2727 शान्ति नगर रोड देवानन्द होटल न्यू आजाद नगर भिवंडी डाण्डे करवाडी थाने महाराष्ट्र को झपटमारी के 06 एण्ड्रायड मोबाईल के साथ एचआरपीजी कालेज के निकट स्थिल ओपेन जिम के पास से गिरफ्तार किया गया ।
अपर पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 19 फरवरी को वादी आनन्द कुमार सिंह पुत्र रामजोखन सिंह निवासी स्टेशन पुरवा खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद पर बावत मोटर साईकिल पर सवार दो अज्ञात लोगों द्वारा मोती चौराहा रोड नियर जूनियर हाई स्कूल शिव मन्दिर के पास वादी का मोबाईल छपट्टा मारकर झीन लेने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र देकर मु0अ0सं0 148/2025 धारा 304(1) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कराया गया था ।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त से बरामद मोबाईल के सम्बन्ध पूछताछ की गयी तो बताया कि मैं मुम्बई और खलीलाबाद में सड़क किनारे मोबाईल से बात कर रहे लोगों का मोबाईल झपट्टा मारकर छिन लेता हूँ और ग्राहक खोजकर बेचे देता हूँ । यह सभी मोबाईल जो मेरे पास से मिले हैं उसको मैने मुम्बई तथा खलीलाबाद मे लोगो के बात करते समय झपट्टा मारकर छीना था तथा बेचने हेतु ग्राहक खोज रहा था ।
No comments:
Post a Comment