अयोध्या। यशोपति पब्लिक स्कूल तिहुरा मांझा में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी सुरेश यादव ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और अमर शहीदों को नमन किया।शहीदों के बलिदान को किया गया याद। मुख्य अतिथि सुरेश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि “15 अगस्त का दिन हम सभी के लिए गर्व और प्रेरणा का दिन है। हमारी आज़ादी असंख्य बलिदानों और लंबे संघर्ष का परिणाम है। हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों का सदैव आभारी रहना चाहिए।” विद्यालय प्रबंधक ने किया स्वागत सम्मान। विद्यालय के प्रबंधक सुग्रीव यादव ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि “स्वतंत्रता दिवस हर्ष और उत्साह का पर्व है। हमें महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए।” बच्चों ने बाँधा समा।
इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत, देशभक्ति गीत, भाषण और विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर सभी का दिल जीत लिया। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया गया। भारी संख्या में रही उपस्थिति।
कार्यक्रम में विद्यालय के सभी अध्यापकगण और हजारों छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे। देशभक्ति के रंग में सराबोर यह आयोजन सभी के लिए अविस्मरणीय रहा।
No comments:
Post a Comment