<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, August 21, 2025

गोरखपुर को मिली सौगात की उम्मीद, सांसद रवि किशन ने गडकरी से रखी तीन बड़ी परियोजनाओं की मांग


गोरखपुर। गोरखपुर के विकास को रफ्तार देने के लिए सांसद रवि किशन शुक्ला ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर तीन अहम सड़क परियोजनाओं की मांग उठाई। सांसद ने कहा कि इन योजनाओं के पूरे हो जाने से गोरखपुर की औद्योगिक, धार्मिक और व्यावसायिक गतिविधियों को सीधा लाभ मिलेगा।

सांसद रवि किशन ने बताया कि गीडा और दक्षिणांचल क्षेत्र तेजी से औद्योगिक हब के रूप में विकसित हो रहे हैं। ऐसे में “गोरखपुर इंडस्ट्रियल बाईपास” और “गीडा लिंक रोड” का निर्माण बेहद जरूरी है। यह रोड एनएच-24 और एनएच-27 को जोड़ेगा और गोरखपुर के औद्योगिक क्षेत्र को सीधी कनेक्टिविटी देगा। इससे माल ढुलाई आसान होगी और सहजनवा कस्बे में लगने वाले जाम से भी छुटकारा मिलेगा।

सांसद ने कहा कि गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-27) का फोरलेन निर्माण 2010 में हुआ था, लेकिन अब यातायात कई गुना बढ़ चुका है। इस मार्ग से अयोध्या जाने वाले श्रद्धालु, बुद्ध सर्किट के पर्यटक और नेपाल के लिए माल ढुलाई करने वाले वाहन गुजरते हैं। ऐसे में एनएच-27 को सिक्स लेन करना जरूरी हो गया है।

सांसद रवि किशन ने यह भी मांग की कि एन एच-24 (गोरखपुर-वाराणसी मार्ग) से सीधे गोरखपुर शहर तक आने-जाने के लिए नया लिंक रोड बनाया जाए। ताल-नंदौर इलाके में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और अन्य बड़ी परियोजनाएं प्रस्तावित हैं, जिन्हें देखते हुए पिपरौली और खोराबार के बीच राप्ती नदी पर पुल बनाकर सिक्टौर चौराहा और खोराबार-तिराहा तक नया मार्ग विकसित किया जाना चाहिए।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद की बातों को गंभीरता से सुना और कहा कि इन प्रस्तावों पर जल्द ही संबंधित विभागों को कार्रवाई के निर्देश दिए जाएंगे।

मुलाकात के बाद सांसद रवि किशन ने कहा “गोरखपुर आज पूर्वांचल की औद्योगिक राजधानी बनने की ओर बढ़ रहा है। इन परियोजनाओं से न सिर्फ गोरखपुर बल्कि आसपास के 10 जिलों को फायदा मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी के 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के सपने में गोरखपुर की भी बड़ी भागीदारी होगी।”

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages