गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ियों का राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियों का क्रम जारी है। इसी क्रम में, सिकन्दराबाद में 20 से 24 अगस्त, 2025 तक आयोजित ऑल इंडिया रेलवे पुरुष एवं महिला बैडमिंटन चैम्पियनशिप -2025 में पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। लगभग 39 वर्षों के बाद पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ियों ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए यह उपलब्धि हासिल की है।
खिलाड़ियों के इस शानदार प्रदर्शन पर अध्यक्ष/नरसा अभय कुमार गुप्ता, महासचिव/नरसा पंकज कुमार सिंह एवं सहायक क्रीड़ा अधिकारी चन्द्र विजय सिंह तथा नरसा से जुड़े हुए अन्य पदाधिकारी तथा खेल प्रेमियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामनायें दी।
No comments:
Post a Comment