<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, August 23, 2025

वाहन स्वामी और ड्राइविंग लाइसेंस धारी मोबाइल नम्बर करलें अपडेट - फरीदउद्दीन


बस्ती। भारत सरकार सड़क परिवहन राज्य मार्ग के पत्र के संबंध में अवगत कराया गया है कि बड़ी संख्या में वाहन मालिक एवं ड्राइविंग लाइसेंस धारक के मोबाइल नम्बर वाहन एवं सारथी में अद्यतन नहीं है, जिसके कारण सेवा संबंधी अलर्ट वैधानिक नोटिस एवं अन्य महत्वपूर्ण संदेश इच्छित व्यक्तियों तक समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं।
संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) फरीदउद्दीन ने बताया कि उपरोक्त के क्रम में जनपद के समस्त वाहन मालिकों एवं ड्राइविंग लाइसेंस धारकों को सूचित किया जाता है कि वे वाहन एवं सारथी पोर्टल के माध्यम से अपना मो0न0 अपडेट करें, ताकि सेवा संबंधी अलर्ट वैधानिक नोटिस एवं अन्य महत्वपूर्ण संदेश उन्हें समय पर प्राप्त होते रहें।
इस संबंध में सभी आरटीओ बस्ती रिजिनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस यूपी के फेस बुक पेज पर जाकर आर सी, और ड्राइविंग लाइसेंस के मो0न0 अपडेट करने संबंधी फेस लेस सेवा आदि की प्रक्रिया के बीडीओ भी अपलोड किए गए हैं, फेस लेस सेवा आवेदन सीरीज के वीडियो संख्या 6 में आर सी, एवं वीडियो संख्या 7 में ड्राइविंग लाइसेंस में मो0न0 अपडेट संबंधी बीडीओ का अवलोकन घर बैठे कांटैक्टलेस सेवा का लाभ उठा सकें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages