बस्ती। जनपद के राजकीय कन्या इण्टर कालेज में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समापन समारोह का आयोजन किया गया, जिससे पूर्व राजकीय कन्या इण्टर कालेज व राजकीय इण्टर कालेज के छात्र छात्राओ द्वारा हाथों में तिरंगा लेकर प्रभात फेरी निकाली गई।
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी विवेकानन्द मिश्र के आगमन पर राजकीय कन्या इण्टर कालेज की छात्राओं ने उन्हे देश की रक्षा में लगे सैनिक, अ़र्द्धसैनिक बलो, पुलिस कर्मियों को भेजने हेतु हस्त निर्मित तिरंगा राखियां दिखाई। साथ ही तिरंगा रंगोली व सेल्फी प्वाइंट का अवलोकन कराया। उक्त के अतिरिक्त छात्राओं ने जिलाधिकारी व जिला अध्यक्ष भाजपा को तिरंगा राखी भी बांधी। मुख्य अतिथियों ने सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली और सभी छात्राओं की रचनात्मकता व उत्साह को देख अभिभूत होकर उनके प्रयासों की सराहना की।
मुख्य अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। राजकीय कन्या इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत गाया गया। जिला अध्यक्ष भाजपा द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन के साथ भारत छोड़ो आन्दोलन, स्वतंत्रता संग्राम के विषय में छात्रों को अवगत कराया गया एवं आम नागरिक में देशभक्ति की भावना के महत्व की चर्चा की।
प्रातः 10ः45 पर राजधानी लखनऊ में आयोजित प्रदेश स्तरीय काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समापन समारोह में मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा किए गए उद्बोधन का सीधा प्रसारण स्थल पर एल0ई0डी0 के माध्यम से किया गया। तदुपरान्त राजेन्द्र प्रसाद, नारद सांस्कृति कला मण्डल द्वारा देशभक्ति के गीतो की प्रस्तुति की गई।
अन्त में जिलाधिकारी द्वारा उक्त आयोजन के महत्व व शिक्षा के माध्यम से आने वाली पीढ़ी को इस जानकारी को पहुचानें के दायित्व पर जोर दिया गया एवं आयोजन में प्रतिभाग करने हेतु सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मानवी सिंह ने किया।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी भानु प्रकाश मिश्र, परियोजना निदेशक राजेश कुमार जायसवाल, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण,भूमि संरक्षण अधिकारी राजमंगल चौधरी, जिला पर्यटन अधिकारी विकास नारायण, सह जिला विद्यालय निरीक्षक अनूप कुमार कुशवाहा, सह जिला विद्यालय निरीक्षक उदयभान वर्मा, प्राचार्य राजकीय कन्या इण्टर कालेज श्रीमती अपर्णा भारद्वाज, प्राचार्य राजकीय इण्टर कालेज डा0 विजय प्रकाश व अन्य अधिकारीण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment