बस्ती। बस्ती विकास समिति के महिला प्रकोष्ठ द्वारा रक्षाबंधन के पावन अवसर के पूर्व संध्या पर एक विशेष राखी वितरण कार्यक्रम का आयोजन पठान टोला में किया गया। इस कार्यक्रम में समिति की महिला सदस्यों ने जरूरतमंद बच्चों में रखी वितरण किया।
अध्यक्षा डॉ. शैलजा ने बताया कि समिति का उद्देश्य समाज में भाईचारे और सौहार्द्र को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल सामाजिक जुड़ाव मजबूत होता है, बल्कि पारंपरिक मूल्यों को भी बढ़ावा मिलता है।
इस अवसर पर समिति के संस्थापक राहुल श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष सरिता शुक्ला, उपाध्यक्ष डॉ. शिवा त्रिपाठी, सचिव सिम्मी भाटिया, इमरान अली, प्रशांत श्रीवास्तव, अमित गुप्ता की सक्रिय उपस्थिति रही। सभी सदस्यों ने मिलकर आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
No comments:
Post a Comment