गोरखपुर। देश के स्वतंत्रता की 78वीं वर्षगांठ के अवसर पर देश भर में आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला में गृह मंत्रालय तथा रेल मंत्रालय के निर्देशानुसार रेलवे सुरक्षा बल (आर.पी.एफ.)/मुख्यालय, गोरखपुर के जवानों द्वारा नागरिकों को देशभक्ति के प्रति जागरूक करने के लिये 15 अगस्त को सायं 04.00 बजे से 06.00 बजे तक नौका विहार, तारामंडल, गोरखपुर स्थित जेट्टी प्वाइंट पर रेलवे सुरक्षा बल बैंड का प्रदर्शन किया जायेगा।
देश की महत्वपूर्ण योजनाओं एवं उपलब्धियों को दर्शाने के उद्देश्य से नौका विहार, तारामंडल, गोरखपुर स्थित जेट्टी प्वाइंट पर एक सेल्फी प्वाइंट भी लगाया जायेगा। जनता से अनुरोध है कि वह 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने परिवार एवं मित्रों के साथ आकर रेलवे सुरक्षा बल बैंड के प्रदर्शन का आनन्द लें तथा सेल्फी प्वाइंट पर यादगार तस्वीरें खींच सकते हैं।
No comments:
Post a Comment