गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) द्वारा खिलाड़ियों को उपलब्ध कराये जा रहे अत्याधुनिक संसाधनों एवं उत्कृष्ट प्रशिक्षणों के परिणामस्वरूप पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर निरन्तर अपनी छटा बिखेर रहे हैं। इसी क्रम में, सिकंदराबाद में 20 से 24 अगस्त तक आयोजित 72वीं अखिल भारतीय रेलवे महिला एवं पुरुष बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2025-26 में पूर्वोत्तर रेलवे के पुरुष खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुये दक्षिण पश्चिम रेलवे को 3-0 से पराजित कर चैम्पियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस चैम्पियनशिप में पूर्वोत्तर रेलवे की महिला खिलाड़ियों ने पहली बार प्रतिभाग कर फाइनल मुकाबले में पश्चिम मध्य रेलवे को 2-0 से हराकर चैम्पियनशिप में दूसरा स्थान प्राप्त किया। 04 दशकों के लम्बे अन्तराल के बाद पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ियों ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुये यह उपलब्धि हासिल की है।
इस चैम्पियनशिप में बैडमिंटन/कोच दिग्विजय नाथ यादव की देखरेख में महिला वर्ग में पूर्वोत्तर रेलवे की तनीषा सिंह, शिवांगी सिंह एवं साक्षी सहित कुल 03 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। पुरुष वर्ग में आयुष राज गुप्ता, राहुल कुमार शाह, प्रणव शर्मा, चन्द्र भूषण त्रिपाठी, डी.बी. थापा, मंजय यादव एवं संजीत प्रधान सहित कुल 07 खिलाड़ियों ने पूर्वोत्तर रेलवे का प्रतिनिधित्व किया।
महिला एवं पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे एवं संरक्षक/नरसा सुश्री सौम्या माथुर, अपर महाप्रबन्धक विनोद कुमार शुक्ल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण एवं अध्यक्ष/नरसा अभय कुमार गुप्ता, महासचिव/नरसा पंकज कुमार सिंह, सहायक क्रीड़ाधिकारी चन्द्र विजय सिंह एवं नरसा के अन्य पदाधिकारियों तथा खेल प्रेमियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये बधाई एवं शुभकामनायें दीं।
No comments:
Post a Comment