<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, August 14, 2025

पहुंची 675 एमटी चंबल यूरिया, जल्द आ रही 1288 एमटी एनएफएल खाद

- किसानों को मिलेगी राहत, पीसीएफ की रैक से 116 समितियों को भेजा जा रहा उर्बरक


बस्ती। खाद की किल्लत झेल रहे किसानों के लिए राहत की खबर है। जिले में पीसीएफ को 675 एमटी चंबल यूरिया की खाद उपलब्ध हो गई है और उम्मीद जताई जा रही है कि आज-कल में 1288 एमटी एनएफएल यूरिया भी पहुंच जाएगी। इससे किसान अपनी खरीफ की फसलों को आसानी से लहलहा सकेंगे।
इन दिनों खाद की किल्लत बढ़ी हुई है। किसान समितियों पर पहुंच कर जहां खाद के लिए लंबी लाइन लगाने को मजबूर हो रहे हैं, वहीं दुकानदारों के हाथ बढ़े दाम पर उर्बरक खरीद कर ठगे जा रहे हैं। जिले में जर्बदस्त खाद की मांग को लेकर जनप्रतिनिधि भी प्रशासन से लेकर शासन तक गुहार लगा रहे हैं। इसी बीच 675 एमटी चंबल यूरिया जब बस्ती पहुंची तो आनन-फानन पीसीएफ के जिला प्रबंधक कैलाश कुशवाहा व पैड़ा गोदाम के प्रभारी केसी चौधरी ने रैक से सीधे जिले की 116 समितियों को खाद भेजना शुरू कर दिया है। ताकि किसानों को जल्दी से जल्दी समय से खाद मुहैया करवाकर राहत दिलाई जा सके। पीसीएफ प्रबंधक कैलाश ने बताया कि समितियों की मांग व जिलाधिकारी की ओर से किए गए आवंटन के अनुसार सीधे समितियों को खाद भेजी जा रही है। बताया कि आज-कल में 1288 एमटी एनएफएल ब्रांड यूरिया की रैक भी आने वाली है, जिसे उसी समय समितियों को भेज दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages