इन दिनों खाद की किल्लत बढ़ी हुई है। किसान समितियों पर पहुंच कर जहां खाद के लिए लंबी लाइन लगाने को मजबूर हो रहे हैं, वहीं दुकानदारों के हाथ बढ़े दाम पर उर्बरक खरीद कर ठगे जा रहे हैं। जिले में जर्बदस्त खाद की मांग को लेकर जनप्रतिनिधि भी प्रशासन से लेकर शासन तक गुहार लगा रहे हैं। इसी बीच 675 एमटी चंबल यूरिया जब बस्ती पहुंची तो आनन-फानन पीसीएफ के जिला प्रबंधक कैलाश कुशवाहा व पैड़ा गोदाम के प्रभारी केसी चौधरी ने रैक से सीधे जिले की 116 समितियों को खाद भेजना शुरू कर दिया है। ताकि किसानों को जल्दी से जल्दी समय से खाद मुहैया करवाकर राहत दिलाई जा सके। पीसीएफ प्रबंधक कैलाश ने बताया कि समितियों की मांग व जिलाधिकारी की ओर से किए गए आवंटन के अनुसार सीधे समितियों को खाद भेजी जा रही है। बताया कि आज-कल में 1288 एमटी एनएफएल ब्रांड यूरिया की रैक भी आने वाली है, जिसे उसी समय समितियों को भेज दिया जाएगा।
इन दिनों खाद की किल्लत बढ़ी हुई है। किसान समितियों पर पहुंच कर जहां खाद के लिए लंबी लाइन लगाने को मजबूर हो रहे हैं, वहीं दुकानदारों के हाथ बढ़े दाम पर उर्बरक खरीद कर ठगे जा रहे हैं। जिले में जर्बदस्त खाद की मांग को लेकर जनप्रतिनिधि भी प्रशासन से लेकर शासन तक गुहार लगा रहे हैं। इसी बीच 675 एमटी चंबल यूरिया जब बस्ती पहुंची तो आनन-फानन पीसीएफ के जिला प्रबंधक कैलाश कुशवाहा व पैड़ा गोदाम के प्रभारी केसी चौधरी ने रैक से सीधे जिले की 116 समितियों को खाद भेजना शुरू कर दिया है। ताकि किसानों को जल्दी से जल्दी समय से खाद मुहैया करवाकर राहत दिलाई जा सके। पीसीएफ प्रबंधक कैलाश ने बताया कि समितियों की मांग व जिलाधिकारी की ओर से किए गए आवंटन के अनुसार सीधे समितियों को खाद भेजी जा रही है। बताया कि आज-कल में 1288 एमटी एनएफएल ब्रांड यूरिया की रैक भी आने वाली है, जिसे उसी समय समितियों को भेज दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment