<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, August 10, 2025

मोटर साईकिल मैकेनिक, कबाड़ी सहित 5 मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार


बस्ती। थाना कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली, हरैया व कप्तानगंज क्षेत्र में चोरी गये 10 मोटरसाइकिल के साथ 05 अभियुक्तों गिरफ्तार किया गया।

थाना कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में  समय करीब 02.05 बजे रात्री चेकिंग के दौरान थाना कोतवाली अन्तर्गत मुड़घाट पुल के पास से 05 अभियुक्तों सुनील पुत्र जयप्रकाश चौधरी उम्र 22 वर्ष निवासी पेड़ारी थाना हरैया, अजीत पुत्र सियाराम उम्र 25 वर्ष निवासी पेड़ारी थाना हरैया, ओमप्रकाश पुत्र रुदल प्रसाद चौधरी निवासी सरवाहनपुर थाना कप्तानगंज बस्ती उम्र 24 वर्ष और चन्द्र कुमार पुत्र महगू निवासी लखनपुर थाना हरैया जनपद बस्ती उम्र 35 वर्ष और विदेशी राम निषाद पुत्र सोमई निवासी नरोत्तमपुर थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली, थाना हरैया व थाना कप्तानगंज क्षेत्र में हुई चोरियों का सफल अनावरण करते हुए 10 चोरी की मोटरसाईकिल बरामद किया गया।

एसपी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि मुड़घाट पुल पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग के दौरान कुल 05 चोरो को विभिन्न थानो पर पंजीकृत मुकदमो के अन्तर्गत चोरी गये कुल 10 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। पुछताछ मे सभी अभियुक्तगण ने बताया कि हम 05 चोरो का एक संगठित गिरोह है जब किसी घटना को अंजाम देना रहता है तो हमलोग मौके पर जाकर फैल जाते है तथा कुछ देर रेकी करते है, हम लोगों में से एक व्यक्ति वाहन खड़ा करने वाले के पीछे, दो व्यक्ति वाहन के आस पास तथा एक व्यक्ति वाहन को मौके से चुराता है तथा एक व्यक्ति पीछे से उसका सहयोग करने के लिए लगा रहता है कि कही कोई बात हो तो हमसब मिलकर यह जता दे कि गलती से गाड़ी उठ गया था। सभी पांचो लोगो ने मिलकर उपरोक्त वाहन थाना कोतवाली, हरैया, कप्तानगंज क्षेत्रांतर्गत से चोरी किया था तथा चुराने के बाद वाहनों को अलग अलग जगहों पर मूडघाट से लेकर गनेशपुर तक विभिन्न झुरमुटो की आड़ मे छिपाये थे तथा आज वाहनों को ठिकाने लगाने के लिये इकट्ठा कर रहे थे, इसी क्रम मे पहले चार मोटरसाइकिलो को चलाकर तथा खुली हुई मोटरसाइकिल को लादकर लाके पुल के नीचे झुरमुट के पास ले जाकर खडी कर दिये थे तथा वहा पर विदेशीराम निषाद पुत्र सोमई निवासी नरोत्तमपुर थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती को निगरानी के लिये रखे थे। अन्य छिपायी हुई जगहों से चार और मोटरसाइकिलो को निकाल कर ले आ रहे थे। क्योकि आज एक नेपाल की तरफ के खरीददार ने दिन मे हम लोगो से सम्पर्क किया था तथा गाडियो का अच्छा पैसा देने को बता रहा था तथा रात्रि मे यही पुल के पास मिलने के लिये बताया था उसी क्रम मे हम लोग गाडिया इकट्ठा कर रहे थे कि आप लोगो ने पंकड लिया । हम पांचो में सुनील तथा अजीत गाडी उठाने मे एक्सपर्ट है तथा ओमप्रकाश गाडियो को अपने सामाजिक पकड़ कि वजह से तत्काल बिकवा देता है जो गाडिया आसानी से नही विकती है उन्हे चन्द्र कुमार जो मोटरसाइकिल मैकेनिक भी है खोलकर पुर्जे अलग करके बेच देता है तथा विदेशी राम कबाड की दुकान खोला है जिन गाडियो के खुलने के बाद कलपुर्जे बिकने के बाद जो लोहा लक्कड बचता है वह कबाड़ मे विदेशी राम बेच देता है, इसी तरह से हम पामचो लोग मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देकर गाडियो को ठिकाने लगा देते है। 




No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages