गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे पर इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास का क्रम निरन्तर जारी है। इसी क्रम में लखनऊ मंडल के बुढ़वल-गोंडा तीसरी लाइन परियोजना के अन्तर्गत करनैलगंज-घाघरा घाट के मध्य तीसरी लाइन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।
रेल संरक्षा आयुक्त, उत्तर पूर्व सर्किल 03 एवं 04 जुलाई को इस नवनिर्मित तीसरी लाइन का निरीक्षण करेंगे तथा स्पीड ट्रायल किया जायेगा।
रेल प्रशासन का आमजन से अनुरोध है कि निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल के दौरान इस नवनिर्मित तीसरी रेल लाइन खण्ड पर न तो स्वयं जायें, न ही अपने पशुओं को रेलपथ पर जाने दें।
No comments:
Post a Comment