लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल द्वारा बुधवार को प्रदेश कार्यालय, में सदस्यता अभियान के क्षेत्रीय प्रभारियों एवं क्षेत्रीय अध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामाशीष राय ने की, जबकि संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सदस्यता प्रभारी आदित्य विक्रम सिंह ने किया।
बैठक में राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व विधायक शिवचरण सिंह भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक में जिलेवार, विधानसभा स्तर और बूथ स्तर तक सदस्यता अभियान को तेज करने पर जोर दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव और फिर विधानसभा चुनाव बहुत निकट हैं, ऐसे में संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करना समय की आवश्यकता है।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामाशीष राय ने कहा ‘‘राष्ट्रीय लोकदल का सदस्यता अभियान केवल एक संगठनात्मक कवायद नहीं, बल्कि आम जनता से सीधे संवाद का माध्यम है।’’ हमारा लक्ष्य हर गांव, हर वार्ड, हर बूथ तक पहुंच बनाना है।
No comments:
Post a Comment