सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के तीरों थाना क्षेत्र में बुधवार को अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए अधीनस्थों को शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए हैं।
एसएसपी ने बताया कि गांव बरसी निवासी अंकुश (23) आज सुबह खेत से पशुओं का चारा लेकर घर लौट रहा था। रास्ते में पहले से घात लगाए बदमाशों ने उसे गोली मार दी और फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर गांव के ही मजदूर मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी परिवार को देते हुए घायल को अस्पताल पहुंचाया।
डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस के साथ परिजन घायल बेटे अंकुश को लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया है। वारदात के वक्त मौजूद ग्रामीणों से पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया गया है। घटना का खुलासा के लिए तीन अलग-अलग टीमें लगाई गई हैं।
.jpg)
No comments:
Post a Comment