<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, July 22, 2025

काँवरिया मेले में विशाल भण्डारे का आयोजन, श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद


बस्ती। सावन माह में बाबा भोलेनाथ के प्रति आस्था दिन-ब-दिन गहराती जा रही है। अयोध्या से बस्ती स्थित प्राचीन भदेश्वर नाथ मंदिर तक पैदल यात्रा कर जलाभिषेक करने की परंपरा हर वर्ष और भी भव्य स्वरूप लेती जा रही है। गेरुआ वस्त्र धारण किए, काँवर कंधे पर लटकाए, लाखों काँवरिया भक्तों का कारवां बस्ती पहुँच रहा है। नगर में काँवरियों की सेवा और स्वागत के लिए सामाजिक व धार्मिक संगठनों द्वारा जगह-जगह सेवा शिविर और भण्डारे लगाए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में भाजपा नेता अमृत कुमार वर्मा और सच्चिदानंद पाण्डेय के संयुक्त तत्वावधान में सिविल लाइन तिराहे पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
अमृत कुमार वर्मा ने बताया कि, “भोले बाबा की कृपा से विगत सात वर्षों से हम इस स्थान पर भण्डारे का आयोजन कर रहे हैं। यह आयोजन सेवा, श्रद्धा और जन सहभागिता से निरंतर चलता आ रहा है।” भण्डारे के साथ-साथ चिकित्सा शिविर भी लगाया गया, जिसमें काँवरियों की थकान, पैरों में छाले या अन्य आवश्यक प्राथमिक उपचार हेतु मलहम-पट्टी की नि:शुल्क व्यवस्था की गई थी। इससे श्रद्धालुओं को न केवल भोजन अपितु स्वास्थ्य सहायता भी प्राप्त हुई।
सच्चिदानंद पाण्डेय ने बताया “इस प्रकार के सेवा कार्यों से आत्मिक शांति मिलती है। हमारा प्रयास रहेगा कि आने वाले वर्ष में इसे और भी वृहद स्तर पर आयोजित किया जाए।”
इस अवसर पर सामाजिक व सांस्कृतिक क्षेत्र की कई प्रतिष्ठित हस्तियाँ उपस्थित रहीं।
मुख्य रूप से अनिल दुबे, सुप्रसिद्ध गायक अमरेश पाण्डेय, राजकुमार शुक्ल, गौरव अग्रवाल, प्रशांत सोनकर, राजपति मिश्र, देवेंद्र पाण्डेय आदि की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को और भी भव्य बना दिया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages