गोरखपुर। सरस्वती शिशु मंदिर पक्कीबाग में एक महत्वपूर्ण परिचयात्मक बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर शिशु शिक्षा समिति, गोरक्ष प्रांत के मंत्री डॉ. शैलेश सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिन्होंने समस्त विद्यालय परिवार से परिचय प्राप्त किया और आगामी शैक्षिक सत्र की तैयारियों पर चर्चा की।
बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. शैलेश सिंह ने विद्यालय परिवार के सदस्यों के साथ व्यक्तिगत रूप से संवाद किया और उनके कार्यों की सराहना की।
इस अवसर पर राजकुमार क्षेत्रीय संस्कृति बोध परियोजना प्रमुख पूर्वी उत्तर प्रदेश, एवं प्रांतीय परीक्षा प्रमुख दिवाकर मिश्रा, तथा सरस्वती शिशु मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सुभाष चंद्र बोस नगर, सूर्यकुण्ड, गोरखपुर के प्रधानाचार्य राजीव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. राजेश सिंह द्वारा कराया गया, जबकि कार्यक्रम के अंत में प्रथम सहायक रुक्मिणी उपाध्याय जी ने सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों और विद्यालय परिवार के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र के साथ हुआ।

No comments:
Post a Comment