<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, July 19, 2025

महादेवा विधायक दूधराम ने सरेराह खोली पीडब्ल्यूडी की पोल

- विधायक ने निर्माण कार्य में तत्काल सुधार व गुणवत्ता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

बस्ती। जनपद के महादेवा विधानसभा अंतर्गत बनकटी ब्लॉक में बन रही सड़क की गुणवत्ता को लेकर जनता की लगातार शिकायतों के बाद सुभासपा विधायक दूधराम ने खुद मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सड़क निर्माण में भारी अनियमितता और भ्रष्टाचार की पोल खुल गई। विधायक ने पाया कि सड़क पर डामर की परत इतनी कमजोर है कि वह पैरों से ही उखड़ रही है। कई स्थानों पर तो बिना उचित बेस तैयार किए सीधे मिट्टी पर डामर डाल दिया गया है, जिससे सड़क की हालत पहले से ही जर्जर दिखने लगी है। सड़क निर्माण की दयनीय स्थिति देखकर विधायक दूधराम नाराज हो गए और मौके पर मौजूद पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की जमकर क्लास ली। उन्होंने कहा, जनता के खून-पसीने की कमाई को इस तरह बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा। यह खुला भ्रष्टाचार है, और जिम्मेदारों पर कार्रवाई तय है। विधायक ने निर्माण कार्य में तत्काल सुधार व गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि कार्य में लापरवाही जारी रही, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने विधायक के इस साहसिक कदम की सराहना की है और दोषी अधिकारियों को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages