बस्ती। बनकटी विकास खण्ड क्षेत्र के धौरहरा गोचना गांव में भीम पाठशाला समिति द्वारा पाठशाला का उद्घाटन संस्थापक अध्यक्ष रामशंकर आजाद ने किया। इस मौके पर 108 छात्रों में शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। पाठशाला में गांव केे ही शिक्षित युवक बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देगे।
भीम पाठशाला के रामशंकर आजाद ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने शिक्षित बनो, संघर्ष करो का जो संदेश दिया था उसे जमीनी धरातल पर जीवन्त करने की दिशा में प्रयास जारी है। समिति द्वारा कुल 5 पाठशालायें जन सहयोग से संचालित हैं। छात्रों को जब शिक्षण सामग्री मिली तो उनके चेहरों पर मुस्कान थी ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पाठशाला के संस्थापक महासचिव एडवोकेट विक्रम गौतम, मंगल सिंह राव, रीता गौतम, प्रीती कोल, राधा के साथ ही स्थानीय नागरिक और छात्र उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment