संत कबीर नगर। जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में जनपद में उर्वरकों की उपलब्धता एवं वितरण की व्यवस्था से संबंधित समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई।
बैठक में जिला कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में कुल यूरिया 18194 एमटी, कुल डीएपी 3885 एमटी, कुल एनपीके 679 एमटी, कुल एसएसपी 10705 एमटी की उपलब्धता है तथा जनपद में केन्द्रों पर यूरिया, डीएपी, एसएसपी तथा एनपीके उपलब्ध है।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि क्षेत्र भ्रमण पर निकलें, किसानों से बातचीत करें, किसी भी दशा में उर्वरकों की कालाबाजारी नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखें। बताया गया कि अभी वर्तमान में साधन सहकारी समिति छपिया दोयम के सचिव फूलचंद्र चौधरी पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है। सचिव द्वारा जनपद से बाहर खाद भेजने, मूल्य से अधिक दाम पर विक्रय बिना पोस मशीन के वितरण करते पाए गए थे, किसी भी थोक विक्रेता/रिटेलर द्वारा टैगिंग नहीं किया जाएगा, ऐसा पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी डॉ0 सर्वेश यादव, एआर को-ऑपरेटिव आनंद मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment