<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, July 14, 2025

डीएम द्वारा निर्माणाधीन खड़ण्जा मार्ग कार्य तथा संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हुआ आकस्मिक निरीक्षण


बस्ती। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने विकास खण्ड बहादुरपुर के ग्राम सेमरा उर्फ गलवा मे स्थित गौशाला, ग्राम पंचायत उमरिया में मनरेगा अन्तर्गत निर्माणाधीन खड़ण्जा मार्ग कार्य तथा संचारी रोग नियंत्रण अभियान का आकस्मिक निरीक्षण किया। ग्राम सेमरा उर्फ गलवा में स्थित गौशाला मे उन्होंने दैनिक पंजिका का अवलोकन किया तथा दैनिक पंजिका पर हस्ताक्षर अद्यतन नहीं पाया गया। 
उन्होंने देखा कि गौशाला में कुल 42 पशु संरक्षित हैं, गौशाला के चारों ओर बाउन्ड्रीवाल बनी हुई है, हरे चारे की पर्याप्त व्यवस्था है तथा बाउन्ड्रीवाल के बाहर पेड़ लगे है। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी, बहादुरपुर को निर्देश दिया कि पशुओं के छाया हेतु गौशाला परिसर में बड़े पौधा/पेड़ लगवाये एवं दैनिक पंजिका को प्रतिदिन अद्यतन करवायें।
ग्राम पंचायत उमरिया में मनरेगा अन्तर्गत निर्माणाधीन खड़ण्जा मार्ग कार्य के निरीक्षण मे उन्होंने स्थल पर Area officer App के माध्यम से online फोटो Upload करवाया। उन्होंने पाया कि सड़क पर मिट्टी की पटाई की गयी है एवं खड़ण्जा नहीं लगा है तथा स्टीमेट में त्रुटि है। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देश दिया कि स्टीमेट को ठीक करवाकरं निर्माण कार्य समय से पूर्ण करवायें।
ग्राम पंचायत उमरिया में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के निरीक्षण मे उन्होंने पाया कि आंगनबाड़ी और मार्ग की सफाई की गयी है, आर०आर०सी० सेन्टर के अन्दर सफाई का कार्य चल रहा है तथा इस कार्य मे कुल 16 सफाईकर्मी लगे है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने हैण्डपम्प को चलाकर चेक किया और पाया कि हैण्डपम्प का पानी साफ नहीं निकल रहा है। इस स्थिति पर जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देश दिया कि हैण्डपम्प को तत्काल ठीक करवाया जाय, जिससे हैण्डपम्प से साफ पानी निकले। निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (स०क०), बहादुरपुर तथा संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages