संतकबीरनगर। थाना घनघटा अन्तर्गत एक ही गाँव के तीन घरो में चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग का भण्डाफोड़ हुआ। ये शातिराना ढंग से चोरी की घटना को अंजाम देते थे। इनके पास से कुल 2,39,000 नगद व लगभग 3 लाख रुपये कीमत के सोने व चांदी के आभूषण व एक देशी तमंचा 12 बोर व एक रिवाल्वर 32 बोर बरामद किया गया।
थाना धनघटा पुलिस तथा जनपदीय एसओजी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर जनपद में अन्य घटना करने की योजना बनाते समय 06 अभियुक्तो साधू उर्फ मोहम्मद अजीज पुत्र रुआब अली निवासी ग्राम सेमरी गनेशपुर थाना धनघटा जनपद संतकबीर, बुलट उर्फ राम आसरे पुत्र सीताराम निवासी ग्राम कुदरा थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर, अरमान अली पुत्र संजय दवान निवासी ग्राम अहिरौली दुबौली टोला तकिया थाना गोपालपुर जनपद गोपालगंज बिहार, जुमराती पुत्र बसीर निवासी ग्राम नकौड़ी थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर, मुख्तार नट पुत्र वकील नट निवासी ग्राम मैली थाना धनघटा जनपद संतकबीर नगर, परवेज आलम पुत्र समसुल हुदा शाह निवासी ग्राम अहिरौली दुबौली टोला तकिया थाना गोपालपुर जनपद गोपालगंज बिहार राज्य को 2,39000 रुपया नकद व सोने चांदी का आभूषण व एक देशी तमंचा 12 बोर व एक रिवाल्वर 32 बोर के साथ साखी पुल से पहले चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया।
विदित हो कि दयानरायण राय पुत्र रामसुरेश राय निवासी सिरसी खास थाना धनघटा के घर अज्ञात चोरों द्वारा 24/25 जून की रात्रि में मकान के पिछले कमरे की खिड़की का ग्रिल निकालकर कमरे की आलमारी का ताला तोड़कर 50,000 नगद, 02 चैन, 04 अंगुठी, 02 पायल, कान का झाला, एटीएम, पैनकार्ड व आधार कार्ड चुरा लेने, उसी रात को गाँव के ही रामकृष्ण राय पुत्र स्व0 अश्विनी कुमार राय के मकान के बाहर की खिड़की का ग्रिल उखाड़कर आलमारी का ताला तोड़कर 2,00,000 नगद, हार, 03 चैन, 06 कान का झुमका बाली, 03 मंगलसूत्र, 10 अंगुठी, 01 टीका, कंगन 02 जोड़ी एवं एफडी व पीपीएफ के कागजात चुरा लेने तथा गांव के एक अन्य व्यक्ति धर्मेन्द्र कुमार यादव पुत्र लालचन्द यादव के घर में घुसकर आलमारी का ताला तोड़कर करीब 10,00,000 नगद और तीन चैन, एक हार चोरी कर लेने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था।
पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीमों के उत्साहवर्धन हेतु 25000 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी।
No comments:
Post a Comment