बस्ती। जनपद के वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व विधानसभा प्रत्याशी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा के प्रयास के चलते अब आम जनता को जिला मुख्यालय या सुदूर क्षेत्र में जाकर आधार कार्ड बनवाने के समस्या से निजात मिलेगा ज्ञात हो कि बीते दिनों आम जनता को हो रही परेशानी को दूर करने हेतु श्री पाण्डेय ने जिलाधिकारी बस्ती मांग पत्र देते हुए हर्रैया सहित जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जनता को हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए आधार कार्ड सेंटर खोलने की मांग किया था जिसके क्रम में उत्तर प्रदेश में ग्रामीण स्तर पर डिजिटल सेवाओं को सशक्त बनाने और आधार कार्ड सेवाओं को सुलभ करने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। पंचायती राज विभाग ने ग्राम पंचायतों के अंतर्गत आने वाले ग्राम सचिवालयों में स्थायी आधार कार्ड केंद्र स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण नागरिकों को अपने ही गांव में आधार से संबंधित सभी सेवाएं उपलब्ध कराना है।
पंचायती राज निदेशक अमित कुमार सिंह द्वारा जारी पत्र के अनुसार, भारत सरकार ने ग्राम पंचायतों में OSR (Own Source Revenue) बढ़ाने के लिए ग्राम सचिवालयों को मजबूत बनाने की योजना बनाई है। इसके तहत ग्राम सचिवालयों में कंप्यूटर, नेटवर्क और डिजिटल सुविधाओं के साथ आधार नामांकन एवं अपडेटेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
इस योजना के प्रथम चरण में प्रत्येक जनपद से 50 ग्राम पंचायतों को चयनित कर उनके सचिवालयों में आधार कार्ड केंद्र विकसित किए जा रहे हैं। ये केंद्र न केवल आधार कार्ड बनाने और अपडेट करने का कार्य करेंगे, बल्कि अन्य सरकारी सेवाओं के लिए भी ग्रामीणों को मददगार साबित होंगे। इससे ग्रामीणों को शहर या ब्लॉक मुख्यालय तक चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी। सरकार के इस जनहितकारी निर्देश की सराहना करते हुए श्री पाण्डेय ने जहां जिलाधिकारी व पंचायती राज विभाग को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी व सूबे की योगी सरकार जनहित को सर्वोच्च मानकर निरन्तर काम कर रही है फिर भी यदि कहीं किसी क्षेत्र में कोई समस्या व्याप्त है तो जरुरत है सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने और ये काम हम निरन्तर करते रहे हैं ल करते रहेंगे।
No comments:
Post a Comment