<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, July 29, 2025

छात्र संसद: नेतृत्व क्षमता का विकास और लोकतांत्रिक समझ का सशक्त मंच - रवि कुमार सिंह


गोरखपुर। सरस्वती शिशु मंदिर पक्कीबाग में छात्र संसद शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी (न्यायिक) सहजनवाँ गोरखपुर रवि कुमार सिंह ने छात्र प्रतिनिधियों को उनके कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का बोध कराते हुए अपने संबोधन में कहा, ‘‘छात्र संसद छात्रों में नेतृत्व क्षमता विकसित करने और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को समझने का एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करता है। आप सभी युवा पीढ़ी के ध्वजवाहक हैं, और मुझे विश्वास है कि आप अपने विचारों और कार्यों से समाज में सकारात्मक बदलाव लाएंगे।’’ उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से लें और संस्थान तथा समाज के हित में कार्य करें। उन्होंने कहा कि हमें कभी अपने दायित्व पर अहँकार नहीं होना चाहिये। हमारे भीतर धैर्य, सहनशीलता, निष्पक्षता का भाव सदैव होना चाहिये। यह गुण जीवन में सदैव आपको उन्नति के शिखर पर ले जाएँगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो. दिग्विजय नाथ मौर्य पूर्व विभागाध्यक्ष प्राचीन इतिहास विभाग एवं कंपनी कमांडेंट एन.सी.सी, पं. दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में छात्र संसद के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, ‘‘छात्र संसद केवल एक मंच नहीं, बल्कि एक पाठशाला है जहाँ छात्र नागरिक कर्तव्यों और अधिकारों के बारे में जागरूक होते हैं। यह उन्हें भविष्य के लिए एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में तैयार करता है।’’ उन्होंने शिशु मन्दिर की विशिष्टता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि व्यक्तित्व निर्माण की प्रथम पाठशाला परिवार है व दूसरी विद्यालय है। शिशु मन्दिर की एक विशिष्ट पहचान है, यह शिक्षा के साथ संस्कार व अनुशासन के लिए जाना जाता है। अन्त में उन्होंने नवचयनित दायित्वधारियों को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा नव निर्वाचित छात्र संसद के दायित्वधारियों को शपथ दिलाई गई।
- छात्र संसद के नवनिर्वाचित पदाधिकारी इस प्रकार से हैं :
बाल भारती : प्रधानमंत्री - निखिल प्रसाद मौर्य, मुख्य न्यायाधीश - रुद्राक्ष श्रीवास्तव, सेनापति - मृत्युंजय राय। कन्या भारती : प्रधानमंत्री - आर्या श्रीवास्तव, मुख्य न्यायाधीश - रत्ना द्विवेदी, सेनापति - नन्दिनी कर पाठक। शिशु भारती : अध्यक्ष - प्रणव जायसवाल, मंत्री - अनन्त पाण्डेय, सेनापति - यशराज तिवारी
इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत व अभिनन्दन घोष वादन कर किया गया। स्वागत गीत प्रियदर्शिनी गिरी ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ॐ एवम भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन से हुआ। अतिथि परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. राजेश सिंह जी के द्वारा कराया गया। विद्यालय के छात्र संसद प्रमुख आचार्य अमर सिंह ने कार्यक्रम की प्रस्तवीकि के साथ नागपंचमी पर्व पर अपने विचार व्यक्त किये। आभार ज्ञापन विद्यालय की प्रथम सहायिका रुक्मिणी उपाध्याय एवं संचालन एस. एन. कुशवाहा ने किया। 
इस अवसर पर शिशु भारती प्रमुख विजय श्रीवास्तव, कन्या भारती प्रमुख मंजरी यादव, अभिषेक यादव, विनीत मिश्रा सहित समस्त छात्र संसद के सदस्य, विभाग प्रमुख, विभाग सहायक एवं विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages