बस्ती। रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन मंडल 3120 के द्वारा मैचिंग ग्रांट से प्राप्त साइकिलों को रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन ने समारोह आयोजित कर जरूरतमंद स्कूली बालिकाओं को साइकिल वितरण किया गया। साइकिल पाने वालों में कु0 जैनब कंपोजिट विद्यालय गांधी नगर बस्ती, कु0 खुशबू राजकीय कन्या इंटर कालेज, कु0 मायरा बेगम खैर इंटर कालेज बस्ती तथा खुशी सम्मिलित रही।
कार्यक्रम की शुरुआत रोटरी के परम्परानुसार राष्ट्रगान के साथ प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्ष डा0 अश्विनी कुमार सिंह एवं डा0 के के सिंह एवं जगदीश्वर प्रसाद सिंह रहे। इन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि रोटरी सेवा का सतत् आंदोलन है और यह कार्यक्रम उसी आंदोलन का हिस्सा है।
कार्यक्रम संयोजक मयंक श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सावन के महीने में मेहंदी लगे हाथों को उड़ने के लिए पंख दे रहे हैं ये साईंकिले उन्हें उनके लक्ष्य तक पहुंचाएंगी। कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताते हुए पूर्व अध्यक्ष रो0 देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रोटरी अंतर्राष्ट्रीय अपने उद्देश्यों में बालिकाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव के कार्यक्रम को महत्व देती आ रही है उसी के अंतर्गत वर्ष 2023-24 में मिले मैचिंग ग्रांट संख्या डी जी 2462433 से चार साइकिलें मंडल से प्राप्त हुई जो शहर के विभिन्न विद्यालयों के जरूरतमंद बालिकाओं को प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में मंडल 3120 की कार्यकारणी में पांच सदस्यों रो0 अश्वनी कुमार सिंह, रो0 प्रमोद गाड़िया, रो0 देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, रो0 डा0 डी के गुप्ता, रो0 सतीश सिंघल को जोनल सेक्रेटरी की जिम्मेदारी प्रदान की गई है। साथ ही रो0 मयंक श्रीवास्तव को रीजनल सेकेट्री बनाया गया। सभी को अंगवस्त्र एवं डायरेक्ट्री प्रदान की गई। यह कार्यक्रम अध्यक्ष आनंद गोयल एवं सचिव विवेक अग्रवाल के संयोजन में हुआ।
कार्यक्रम में रो0 राजन गुप्ता, महेंद्र सिंह, मनोज अग्रवाल, राम विनय पाण्डेय, सत्यपाल सिंह टीटू, आशीष श्रीवास्तव, डा0 एस के त्रिपाठी, पुनीत पाण्डेय, आशीष, विवेक वर्मा, अमितेश श्रीवास्तव, उमेश, मनीष अग्रवाल, अमित बाधवानी, प्रवीण अग्रवाल, गौरीश सिंह, मुस्लिमा खातून, मजहर आजाद, हेमलता यादव, रचना सिंह, सुभ्रा पांडेय, मुनव्वर अफसाना, मंसूरी आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment