गोरखपुर। उप महाप्रबंधक/सामान्य एवं नियंत्रण नागरिक सुरक्षा कृष्ण चन्द्र सिंह के निर्देशानुसार कोंकण रेलवे के मडगांव रेलवे स्टेशन पर 09 जुलाई 2025 को मुख्य नागरिक सुरक्षा निरीक्षक धर्मेश चन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में पूर्वाेतर रेलवे एवं दक्षिण पश्चिम रेलवे, कोंकण रेल कॉर्पाेरेशन के नागरिक सुरक्षा संगठनों के वालटियरों द्वारा संयुक्त रूप से मॉकड्रिल का आयोजन किया गया, जो सफल रहा।
इस मॉकड्रिल के आयोजन का मुख्य उद्देश्य आपातकालीन तैयारियों का आकलन करना, रेलवे और नागरिक सुरक्षा कर्मियों के बीच समन्वय को मजबूती प्रदान करना और संकट की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के साथ साथ आम यात्रियों और जनता को आपातकालीन स्थितियों में सावधानी पूर्वक संभालना था। यह पहल भारतीय रेलवे के सुरक्षा एवं संरक्षा ढांचे को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
यह अभ्यास कोंकण रेलवे के मुख्य सुरक्षा अधिकारी, क्षेत्रीय रेल प्रबंधक और कोंकण रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों, रेल कर्मचारियों और तथा भारी संख्या में रेल यात्रियों की उपस्थिति में किया गया।
इस मॉकड्रिल में नागरिक सुरक्षा निरीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव, संजय कुमार सिंह, शिवनाथ श्रीवास्तव के साथ-साथ पूर्वाेत्तर रले वे के वालंटियर ने अपने प्रतिभा को दिखाते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया।
इस मॉकड्रिल के सफल आयोजन पर महाप्रबंधक पूर्वाेत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर ने सभी को बधाई एवं शुभकामनायें दी।
No comments:
Post a Comment