<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, July 12, 2025

हर सनातनी एकजूट हो कर, राष्ट्र निर्माण में लगे - नीरज डोनेरिया


गोरखपुर। विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक  नीरज डोनेरिया का आगमन अशोक ऐश्वरम विला, नौका विहार तारामंडल पर हुआ। उन्होंने सर्वप्रथम शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी व विहिप के गोरखपुर क्षेत्र के मंत्री ई. संजीत कुमार श्रीवास्तव के पिता दुर्गा प्रसाद से मिल कर कुशल क्षेम पूछ आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात सनातनी कल्याण पर चर्चा करते हुए कहे कि जो भी सनातनी हिंदू परिवार जन्म लिया है मूल कर्तव्य है कि हिंदुओं के हित की बात करे, छोटा से छोटा आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति की हर स्तर पर सहयोग करे। जिससे उनका स्तर सुधर जाए। किन्हीं कारणों से दूसरे धर्म ग्रहण कर लिए है उनका घर वापसी कराए। भारत एक सशक्त हिंदू राष्ट्र बने। सनातनी आयोजनों में बढ़ चढ़ के हिस्सा ले।

इस अवसर पर मे क्षेत्र संयोजक पुरेन्द्र जी , प्रांत संयोजक  दुर्गेश, महानगर संगठन मंत्री पंडित सोमेश, विभाग संयोजक विनोद, पूर्व रेलवे अधिकारी इं. प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ,प्रसिद्ध  शिक्षाविद प्रोफेसर डॉ मनोज कुमार, रेलवे एक्टिविस्ट ई . रंजीत कुमार, सामाजिक कर्मयोगी मंजीत कुमार, इं.अनुभव कुमार, इं प्रखर कुमार सहित बड़ी संख्या में लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही।



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages