बस्ती। मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह तथा आईजी संजीव त्यागी, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, एसपी अभिनंदन ने कावड़ यात्रा की तैयारी संबंधी अधिकारियों के साथ बैठक किया। बस में अधिकारियों के साथ भदेश्वर नाथ मंदिर तथा अयोध्या बॉर्डर तक जाकर स्थलीय निरीक्षण किया। अपने संबोधन में मंडलायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी निर्धारित समय सीमा में कार्यों को पूरा करें, यह एक धार्मिक यात्रा है, उस में आने वाले कांवड़ियों की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास करें। उन्होंने कहा कि दुर्घटना मुक्त यात्रा पूरी करने का संकल्प लें तथा सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित ढंग सहित यात्रा पूरी कराएं। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता छम्य नहीं होगी।
उन्होंने कांवड़िया संघ के पदाधिकारियों से अपील किया कि वे प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें। बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी अन्य कांवड़िया संघ को भी दें तथा पूरे समय इसका अनुपालन भी कराएं। इसमें किसी प्रकार का अंतर नहीं आना चाहिए। उन्होंने कवाड़ियों से अपील किया कि वे ट्रैक्टर ट्राली से यात्रा में ना आए, दो पहिया वाहन से आने पर ओवर स्पीडिंग ना करें तथा हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। इस अवसर पर संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment