बस्ती। सामाजिक संस्था बस्ती विकास समिति ने संस्थापक अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव के नेतृत्व में शहर के क्षतिग्रस्त महापुरुषों की मूर्तियों की मरम्मत, रंगाई एवं साफ सफाई के संबंध में आज नगर पालिका अध्यक्षा नेहा वर्मा को ज्ञापन दिया।
राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि बस्ती नगर पालिका क्षेत्र में स्थित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर लगी महापुरुषों की मूर्तियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इन मूर्तियों का उचित रखरखाव न होने के कारण, वे अपनी गरिमा खोती जा रही हैं। कुछ मूर्तियां तो इतनी क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं कि उनकी पहचान करना भी मुश्किल हो रहा है। साथ ही सभी प्रतिमाओं की रंगाई भी नितांत आवश्यक है। प्रतिमाएं देख-रेख के अभाव एवं उदासीनता के चलते धूल की परतों से सराबोर हो गई है, इससे न केवल शहर की सुंदरता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है, बल्कि यह हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों और महापुरुषों का अपमान भी है।
उन्होंने कहा कि इन क्षतिग्रस्त मूर्तियों की मरम्मत, रंगाई कराते हुए साफसफाई कराने की कृपा करें, ताकि उनका सम्मान बना रहे और शहर की छवि भी धूमिल न हो।
इस दौरानअंकुर वर्मा, पवन वर्मा, ऋषि मिश्रा, अम्बेश श्रीवास्तव, दीपक गौड़, प्रिंस श्रीवास्तव, आदर्श पाठक, नरेन्द्र प्रताप सिंह, गनेश श्रीवास्तव, विष्णु शर्मा, विनय श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, विक्रम, सत्येन्द्र मिश्र, अखिलेश त्रिपाठी, रोहन श्रीवास्तव, पार्थ श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment