बस्ती। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एवं कर्मा देवी ग्रुप संसारपुर फुटहिया बस्ती के संयुक्त तत्वावधान में 2 अगस्त दिन शनिवार को प्रात 09 बजे से कर्मा देवी कॉलेज संसारपुर फुटहिया में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले ‘‘कर्मा ज्योति रोजगार महोत्सव‘‘ का आयोजन किया जायेंगा। उक्त जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने बताया कि इस रोजगार मेले में विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियां प्रतिभाग कर रही है जैसे-टाटा मोटर्स, एल.एंड.टी, निलिट, एच.सी.एल टेक्निकल, क्विस कॉर्प, अवसर एच् आर सर्विस, टेली परफार्मेंस, आई डिजिटल पर्नेअर, जय भारत मारुति लिमिटेड, बॉम्बे इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सर्विसेज लिमिटेड, हिंदुस्तान एंड स्पेयर पार्ट्स, नवज्योति मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल बस्ती, चिराग ट्रेडर्स बस्ती, पी.एम.सी प्राइवेट लिमिटेड बस्ती, श्री कृष्ण मिशन हॉस्पिटल बस्ती, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एल. आई.सी. बस्ती , उत्कर्ष बैंक, डीक्सन प्राइवेट लिमटेड, सुशील ऑटोमोबाइल बस्ती, एक्सिस बैंक आदि लगभग 50 से अधिक कंपनियां आएंगी।
उन्होने बताया कि इन विभिन्न कंपनियों द्वारा इंटरमीडिएट, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक बी टेक्, पैरामेडिकल कोर्सेस आदि मे अन्तिम वर्ष मे प्रशिक्षणरत एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन उनके बायोडाटा व साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। साथ ही उक्त मेले मे उत्तर प्रदेश परिवहन निगम बस्ती डिपो से संविदा बस ड्राइवर चालक पद पर बस्ती रोडवेज के अधिकारीगण भर्ती करने हेतु भी आएंगे, जिसके लिए योग्यता कक्षा 8 पास व दो वर्ष अनुभव के साथ हैवी डी.एल. (ड्राइविंग लाइसेंस) होना अनिवार्य है ,की भर्ती करेंगे।
उन्होने बताया कि इच्छुक अभ्यार्थी रोजगार मेले के लिए इस लिंक पर https://forms.gle/MadjU9K8XFuNoeU36 जाकर अपना पंजीकरण कर लें। विस्तृत जानकारी के लिए कर्मा देवी कॉलेज फुटहिया संसारपुर अथवा क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय बस्ती से संपर्क कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment