बस्ती। विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर स्वच्छता की एक नई पहल का शुभारंभ सफाई कर्मी सूरज द्वारा किया गया। सूरज ने ग्रामीण द्वारा प्रयोग किया हुआ पालिथीन देने पर घरेलू समान का उपहार देने का प्लान किया है।
सूरज ने बताया कि ग्रामीण अपने प्रयोग किए हुए पालीथीन एकत्रित कर हमें देकर पा सकते है नहाने के लिए मग, वाइपर , साबुन आदि सामान। जिससे हमारा पर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा और प्लास्टिक प्रदूषण से ग्रामीण बच सकेंगे साथ ही साथ घर एवम् गांव भी साफ साफ सुथरा बना रहेगा। ग्रामीणों द्वारा प्लास्टिक हमें बेचने पर उन्हें आर्थिक लाभ के रूप में घरेलू सामान भी मिलेगा जो उन्हें रूपये खर्च कर बाजार से खरीदने पड़ते।
सूरज का कहना है कि इसका उद्देश ग्रामीणों को प्लास्टिक मुक्त अभियान से जोडना, एवम् कचरा मुक्त भारत बनाना है। गांव से एकत्रित प्लास्टिक कचरे की अर्जित आय 179 रुपये से घरेलू सामान मंगाया गया है। ग्रामीण 2.5 kg पालिथीन के बदले ये घरेलू उपहार जीत सकते हैं।
No comments:
Post a Comment