बस्ती। जनपद सिद्धार्थनगर की रहने वाली महज 3 वर्ष की बच्ची श्रेया चौधरी को इतनी कम उम्र में पित्त की थैली में पथरी हो गया। श्रेया चौधरी के माता-पिता इलाज के लिए महानगरों तक गए लेकिन बच्ची की कम उम्र और पैसे की वजह से इनका ऑपरेशन नहीं हो सका। अंत में यह बस्ती जनपद के नवयुग मेडिकल सेंटर में आए जहां दूरबीन विधि से बच्ची की सर्जरी कर पित्त की थैली से पथरी को निकाला गया। अब बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है।
डॉक्टर अभिजात कुमार ने बताया कि सिद्धार्थनगर की रहने वाले श्रेया चौधरी की उम्र महज 3 वर्ष की है उसका वजन भी मात्र 11 किलो है ऐसे में सीजर द्वारा ही ऑपरेशन ही इसका एक रास्ता है। सर्जरी करना कठिन था लेकिन नवयुग मेडिकल सेंटर की पूरी टीम ने बेहोशी के डॉक्टर सर्वेश के सहयोग से बच्ची की सर्जरी किया किया। डॉ0 अभिजात कुमार का कहना है कि नवयुग मेडिकल सेंटर का यह प्रयास है कि महानगरों में जो सुविधा उपलब्ध है वह सुविधा बस्ती में भी उपलब्ध हो। जिससे किसी को भी इलाज के लिए बड़े महानगरों के चक्कर न लगाना पड़े।
श्रेया चौधरी की माँ ने कहा कि हम डॉ0 साहब का नाम सुने थे जिसकी वजह से हम यहाँ आये। बच्ची अब पूरी तरह से स्वस्थ है और हम पूरी तरह से इलाज से सन्तुष्ट हैं।
No comments:
Post a Comment