गोरखपुर। श्रावणी मेला में श्रद्धालु यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन द्वारा श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा हेतु 03527/03528 आसनसोल-गोरखपुर-आसनसोल श्रावणी मेला विशेष गाड़ी का संचलन आसनसोल से 28 जुलाई से 10 अगस्त तक प्रतिदिन तथा गोरखपुर से 29 जुलाई से 11 अगस्त तक प्रतिदिन 14 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।
03527 आसनसोल-गोरखपुर श्रावणी मेला विशेष गाड़ी 28 जुलाई से 10 अगस्त तक प्रतिदिन आसनसोल से 21 बजे प्रस्थान कर चित्तरंजन से 21ः30 बजे, मधुपुर से 22ः25 बजे, जसीडीह से 23ः05 बजे, दूसरे दिन झाझा से 00ः30 बजे, किऊल से 01ः07 बजे, मोकामा से 01ः42 बजे, बख्यितयारपुर से 02ः17 बजे, पटना से 03ः30 बजे, पाटलिपुत्र से 04ः30 बजे, छपरा से 07 बजे, सीवान से 08ः05 बजे तथा देवरिया सदर से 09ः12 बजे छूटकर गोरखपुर 10.45 बजे पहुँचेगी। वापसी यात्रा में, 03528 गोरखपुर-आसनसोल श्रावणी मेला विशेष गाडी 29 जुलाई से 11 अगस्त तक प्रतिदिन गोरखपुर से 13ः45 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 15ः10 बजे, सीवान से 16ः25 बजे, छपरा से 17ः50 बजे, पाटलिपुत्र से 20ः00 बजे, पटना से 20ः35 बजे, बख्यितयारपुर से 21ः25 बजे, मोकामा से 22ः07 बजे, किऊल से 23ः47 बजे, दूसरे दिना झाझा से 00ः55 बजे, जसीडीह से 01ः30 बजे, मधुपुर से 01ः55 बजे तथा चित्तरंजन से 02ः47 बजे छूटकर आसनसोल 03ः50 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी/शयनयान (अनारक्षित) के 20 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
No comments:
Post a Comment