बस्ती। शासन ने जून माह का मासिक मूल्याकन रिपोर्ट जारी किया है। उक्त जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान ने लिखे पत्र के माध्यम से बताया कि उनके द्वारा आईजीआरएस की समीक्षा में पाया गया कि राज्य स्तर पर बस्ती को 46वॉ रैंक प्राप्त हुई है, जो संतोषजनक नही है। उन्होने इस स्थिति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ना करने पर कुल 18 अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए निर्देशित किया है कि तीन दिवस के भीतर उनके सम्मुख प्रस्तुत होकर यह स्पष्ट करे कि क्यों न आपके विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जायें।
उन्होने कहा कि समीक्षा बैठक में बार-बार प्रकरणों के निस्तारण में गुणवत्तापरक सुधार हेतु चेतावनी दी जा रही है, बावजूद इसके आप सभी के द्वारा कोई सुधार नही किया जा रहा है और आप एवं आपके अधीनस्थो द्वारा स्थलीय जॉच एवं आवेदक से वार्ता किए जाने को गम्भीतरतापूर्वक नही लिया जा रहा है तथा प्रकरणों के निस्तारण में घोर लापरवाही करते हुए गुणवत्ताहीन आख्याए प्रेषित की जा रही है, जो कि अत्यंत खेदजनक है। इस स्थिति पर जिलाधिकारी द्वारा भी अप्रसन्नता प्रकट करते हुए कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी दी है।
No comments:
Post a Comment