<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, July 19, 2025

समाजवादी पार्टी महानगर कमेटी ने की तैयारी बैठक, 26 को होगा महा सम्मेलन


अयोध्या। समाजवादी पार्टी महानगर कमेटी की बैठक महानगर कार्यालय लोहिया भवन पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व संचालन महासचिव हामीद जाफर मीसम ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडे पवन मौजूद रहे। इस मौके पर सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा जिला मुख्यालय फॉरएवर लान पर होने वाली पी डी ए महासम्मेलन मैं बीजेपी और सरकार के लिए ताबूत में आखिरी कील साबित होगी। पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश में भ्रष्टाचार महंगाई कमीशन खोरी अपने चरम सीमा पर है समाज का हर तपका किसान नौजवान युवा व्यापारी सभी वर्ग परेशान है। उन्होंने 26 जुलाई को फॉरएवर लान मे होने वाली पी डी ए महापंचायत की बैठक के लिए अयोध्या महानगर के सभी पदाधिकारी नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा आप लोग महानगर क्षेत्र के प्रत्येक वार्डों में बैठक कर हजारों हजार की संख्या में पहुंचकर सम्मेलन को सफल बनाते हुए 2027 के चुनाव में भाजपा की सरकार को हटाकर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार बनाएं। महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने सभी नेताओं का स्वागत करते हुए कहा महानगर के सभी पदाधिकारी नेता कार्यकर्ता पार्षद एवं सभी फ्रंटल संघटनों के अध्यक्ष महासचिव 26 जुलाई को फॉरएवर लान में होने वाली पी डी ए महापंचायत मैं हजारों की संख्या में पहुंचकर भाजपा सरकार को हटाने का संकल्प लेते हुए 2027 के चुनाव में सपा की सरकार बनाकर प्रदेश में तरक्की और खुशहाली पाले जाने का काम करें। महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर महानगर महासचिव हामीद जाफर मीसम, प्रदेश सचिव राम अचल यादव, मोहम्मद हलीम पप्पू, हाजी असद उपाध्यक्ष चौधरी श्री चंद यादव सूरज वर्मा, राकेश पांडे, उपाध्यक्ष चौधरी बलराम यादव,जेपी यादव, अधिवक्ता सभा राष्ट्रीय महासचिव शावेज जाफरी एडवोकेट मंसूर इलाही, अमृत राजपाल, मिर्जा सादिक हुसैन, दान बहादुर सिंह, सचिव जगन्नाथ यादव, विजय यादव, रामननेवल पाल राजनाथ यादव,शक्ति जायसवाल, वीरेंद्र गौतम वैभव गुप्ता,, महिला महानगर अध्यक्ष अपर्णा जायसवाल, महासचिव फामीदा कुरैशी मोहम्मद सुहैल, फरीद कुरैशी शिवांशु तिवारी, श्रीमती पूजा वर्मा, विनोद कनौजिया, विद्या भूषण पासी, पार्षद राम भवन यादव,नौशाद मामा, कृष्ण गोपाल यादव, लल्लूर यादव, अर्जुन यादव सोमू, सर्वजीत यादव, जगत नारायण यादव, औरंगजेब खान राम अजोर यादव, अखिलेश पांडे, मुकेश कोरी, सोनू यादव, अजय यादव, अजय यादव योगेश श्रीवास्तव, ऋषि श्रीवास्तव, ऋतुराज सिंह,मंजीत यादव, बृजेश सिंह, नूर बाबू, चौहान, समीम सलवानी, जितेंद्र यादव, अनस खान अनुज यादव अभय त्रिवेदी, सिकंदर चौधरी, छैलू यादव बीडीसी शिव शंकर शिवा सूबेदार यादव, सुनील तिवारी, सुरेंद्र यादव, राजबली, शाहबाज लकी,रत्नेश इश्तियाक खान, रामदुलारे यादव आदि लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages