<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, July 2, 2025

पुलिस मुठभेड़ में 05 अंतर्जनपदीय चोर गिरफ्तार

संतकबीरनगर। थाना बेलहरकला अन्तर्गत गोईठहां बाजार से रमवापुर सरकारी जाने वाले तिराहे के पास चोरी की पिकअप बेचने जा रहे बदमाशों और पुलिस की मुठभेड़ में 2 बदमाशों को गोली लगी। इनके साथ 03 और को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली। 

प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय, थानाध्यक्ष थाना बेलहरकला श्याम मोहन व एसओजी टीम हेड कांस्टेबल बृजकिशोर गुप्ता के द्वारा संयुक्त कार्यवाही में 05 अभियुक्तों शहनवाज उर्फ सेराज पुत्र स्व0 जुल्फिकार अहमद निवासी अमगिलिया थाना अहिरौला जनपद आजमगढ, जैनुद्दीन पुत्र स्व0 कमरुद्दीन निवासी सैद गोरारी थाना खेतासराय जनपद जौनपुर, चंदू कुमार पुत्र रामसागर निवासी शहाबुद्दीनपुर थाना करौदी कला जनपद सुल्तानपुर, सूरज पुत्र राजाराम निवासी परशुरामपुर थाना करौंदी कला जनपद सुल्तानपुर, अनमोल पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम झलियांवा थाना सरपतहां जनपद जौनपुर को गोईठहां बाजार से रमवापुर सरकारी जाने वाले तिराहे के पास से पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। शहनवाज और जैनुद्दीन पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए हैं। शहनवाज के ऊपर विभिन्न जनपदों में 26 आपराधिक मुकदमे जबकि जैनुद्दीन के ऊपर 9 मुकदमें दर्ज हैं। इनके पास से बेलहरकला संतकबीरनगर से चोरी की बोलेरो और मऊ से चोरी की पिकअप , दो अवैध 315 बोर तमंचा , खोखा बरामद हुआ है।

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना द्वारा बदमाशो के साथ मुठभेड़ करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 25 हजार नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages