बस्ती। मनरेगा एवं भ्रष्टाचार का मानो चोली दामन का साथ है और उस पर भी डी0सी0 मनरेगा की चुप्पी और भी चर्चा का विषय बना हुआ है। विकास खण्ड कुदरहा के ग्राम पंचायत भक्तूपुर के मनरेगा साइटों का बिना काम कराए वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फिर भी डी0सी0 मनरेगा भ्रष्टाचार मानने को तैयार नहीं हैं ।
प्राप्त समाचार के अनुसार विकास खण्ड कुदरहा की ग्राम पंचायत भक्तूपुर के मनरेगा भ्रष्टाचार को लेकर हथियाँव ग्राम निवासी शिकायतकर्ता प्रेम चन्द्र चौधरी ने जिला अधिकारी बस्ती व मण्डलायुक्त बस्ती मण्डल बस्ती से शपथपत्र युक्त शिकायती पत्र भेजकर ग्राम पंचायत में हुए भ्रष्टाचार की जाँच कराने की माँग किया था । कई माह बीतने के बाद भी अधिकारियों की उदासीनता के चलते भक्तूपुर के भ्रष्टाचार की जाँच तो नहीं हो पायी बल्कि भ्रष्टाचारियों के बुलंद हौसले लगातार नए - नए भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे हैं । अभी हाल ही का कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें ग्राम पंचायत भक्तपुर के कई साइडों पर मनरेगा मजदूरों को कार्य करते दिखाया जा रहा है जबकि धरातल पर कोई कार्य होता नहीं दिख रहा है । वीडियो वायरल होने के बाद भी डी0सी0 मनरेगा का निद्रा न भंग होना और भी सवालियां निशान बना हुआ है । देखना यह है कि मनरेगा का भ्रष्टाचार बंद होगा या यूँ ही जनता की हिस्सेदारी का पैसा जिम्मेदार अधिकारियों व भ्रष्टाचारियों की जेब का शोभा बढ़ाता रहेगा।
No comments:
Post a Comment