<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

.com/img/a/

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, June 16, 2025

demo-image

डीएम ने राजस्व कार्यों एवं कर-करेत्तर सम्बन्धी समीक्षा बैठक में जताई नाराजगी, दिए निर्देश

1%20(3)

बस्ती। सोमवार को जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व कार्यों एवं कर-करेत्तर सम्बन्धी समीक्षा बैठक आयोजित हुई। राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुई जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने सभी तहसीलों में लंबित वादों के विषय में गहन समीक्षा की और सम्बंधित अधिकारियों को समयान्तर्गत मुकदमों के निस्तारण के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने धारा 24 के मामलों में लंबित वादों की संख्या अधिक होने पर नाराज़गी जताई और सम्बंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि धारा 24 के मामलों के निस्तारण में तेजी लाई जाए, 3 साल से अधिक और 5 साल से अधिक समय के मुकदमें मिशन मोड में निस्तारित किये जायें। जिलाधिकारी के कहा कि धारा 24 के मुकदमें एक साल से अधिक समय तक किसी कोर्ट में नहीं चलने चाहिए। वहीं धारा 34, धारा 38, धारा 67 के मुकदमों को भी समय सीमा में निस्तारण किया जाए, धारा 80 व धारा 116 से सम्बन्धी मुकदमों का समय से निस्तारण किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वामित्व निर्धारण के कार्य में तेजी लाई जाए। साथ ही खतौनी में अंश निर्धारण की प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से और समयानुसार की जाए।
जिलाधिकारी ने आईजीआरएस प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रकरणों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से सुनिश्चित किया जाय। प्रकरणों की निस्तारण प्रक्रिया से आवेदक को संतुष्टि भी मिलनी चाहिए। अधिकारी स्थल पर जाकर स्थिति को देखकर निस्तारण की कार्यवाही करें।
कर-करेत्तर सम्बन्धी मामलों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों से फीडबैक लिया और विभिन्न विभागों परिवहन विभाग, विद्युत विभाग, वाणिज्यकर विभाग, भू-राजस्व, सामाजिक वानिकी विभाग आदि सहित समस्त विभागों से कर वसूली के मामलों में तेजी लाने के निर्देश दिए। आबकारी व मण्डी राजस्व वसूली मेे शतप्रतिशत वसूली पर प्रसंशा व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने कहा कि सम्बंधित अधिकारी व्यापार-कर सम्बन्धी मामलों की वसूली में विशेष ध्यान दे।
सीएमआईएस पोर्टल की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि भौतिक आकड़ों को पोर्टल पर अद्यतन रखा जाय। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि यूसी को समय से शासन में भेजा जाय।  
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल, सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजीव निगम, मुख्य कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, पीडी राजेश कुमार, डीडीओ अजय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी शत्रुध्न पाठक, रश्मि यादव, सत्येन्द्र सिंह, मनोज प्रकाश, ईओ नगरपालिका अंगद गुप्ता, जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह, जिला कार्यकम अधिकारी राजेश कुमार, एलडीएम आर.एन. मौर्या, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, ईडीएम सौरभ द्विवेदी सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages