तूतीकोरिन। तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले में आठ लोगों को ले जा रही एक वैन के सड़क किनारे कुएं में गिर जाने के कारण पांच लोगों की मौत हो गयी। अधिकारी ने यहां इसकी जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वाहन के कुएं में गिरने के बाद तीन लोग तैरकर सुरक्षित बाहर निकल आए। उन्होंने बताया कि यह घटना जिले में सथानकुलम के पास हुई, जब वे कोयंबटूर से एक चर्च कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि मीरानकुलम गांव के पास चालक ने वैन पर से नियंत्रण खो दिया और यह सड़क किनारे एक कुएं में गिर गया। मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने मृतकों के प्रति शोक व्यक्त किया और अनुग्रह राशि की घोषणा की। एक आधिकारिक बयान के अनुसार उन्होंने पीड़ितों के परिवारों को तीन-तीन लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
No comments:
Post a Comment