<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, May 18, 2025

ब्रजेश पाठक पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में सपा मीडिया सेल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की लखनऊ इकाई के अध्यक्ष ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के डीएनए को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) के मीडिया प्रकोष्ठ के आधिकारिक ‘एक्स’ को चलाने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पुलिस के अनुसार उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के डीएनए को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में लखनऊ पुलिस आयुक्तालय की हजरतगंज कोतवाली पुलिस ने भाजपा महानगर अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी की शिकायत पर सपा के मीडिया प्रकोष्ठ ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) के अज्ञात संचालक (हैंडलर) के खिलाफ शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की।
पुलिस के अनुसार सपा के मीडिया प्रकोष्ठ के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान), 353(2) (विभिन समूहों के बीच शत्रुता,घृणा और वैमनस्यता को बढ़ावा देने वाले कृत्य), 356(2) (मानहानि) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
समाजवादी पार्टी के मीडिया प्रकोष्ठ ने शनिवार को ‘एक्स’ पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के डीएनए को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। हालांकि, सपा के मीडिया प्रकोष्ठ ने बाद में इस पोस्ट को ‘डिलीट’ कर दिया। ‘डिलीट’ पोस्ट को साझा करते हुए उपमुख्यमंत्री पाठक ने शनिवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा।
पाठक ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में सवाल उठाते हुए कहा, ‘‘अखिलेश जी, ये आपकी पार्टी की है? ये आपकी पार्टी का ऑफिशियल हैंडल है!! किसी के दिवंगत माता-पिता के लिए शब्दों का ये चयन है?’’ उपमुख्यमंत्री ने अपने पोस्ट में कहा, ‘‘लोकतंत्र में सहमति-असहमति, आरोप-प्रत्यारोप सब चलते आए हैं और चलते रहेंगे पर आप अपनी पार्टी को इस स्तर पर ले आएंगे? क्या आदरणीया डिंपल जी इस स्त्री विरोधी और पतित मानसिकता को स्वीकार करेंगी? सोचिएगा!!!’’
इस मामले को लेकर भाजपा सरकार और संगठन के पदाधिकारियों ने भी सपा पर हमला बोला है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘समाजवादी पार्टी का चरित्र घटिया, घिनौना एवं समाज विरोधी है। उत्तर प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व की लोकप्रिय सरकार के उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी को लेकर समाजवादी पार्टी के अधिकृत अकाउंट से ट्वीट किया गया है।’’
मौर्य ने चेतावनी देते हुए कहा, ‘‘सपा अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव तत्काल इसको वापस लेकर माफी मांगें अन्यथा पूरी समाजवादी पार्टी बहुत पछताएगी। इसकी सजा प्रदेश की जनता सपा को समाप्त करके देगी।’’ उधर उप्र भाजपा के वरिष्ठ प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, ‘‘समाजवादी पार्टी की मीडिया प्रकोष्ठ से ‘एक्स’ पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक जी के ऊपर अभद्र, अपमानजनक और आपत्तिजनक जिस का प्रयोग किया गया है वह समाजवादी पार्टी की घिनौनी सोच और मानसिकता को दर्शाता है।’’
उधर सपा के मीडिया प्रकोष्ठ ने भी एक अलग पोस्ट कर कहा, ‘‘दूसरों की के ऊपर आरोप लगाने वाले भाजपा नेताओं को अपनी पर लगाम लगानी चाहिए, लेकिन लगाम कैसे लगेगी? उप मुख्यमंत्री बनने के लिए इतने उतावले हैं पाठक जी कि सपा को गाली देकर ही अपना उद्देश्य पूर्ण होता नजर आता है इन्हें?’
’ सपा के मीडिया प्रकोष्ठ के पोस्ट में आगे कहा गया, ‘‘जब दूसरों का डीएनए चेक कर रहे थे तब कुछ नहीं? अपने डीएनए चेक की बात आई तो ‘विक्टिम कार्ड’ खेलने लगे?’’ इसी पोस्ट में आगे लिखा है, ‘‘आईने पर पत्थर फेंकने से पहले सोचना चाहिए कि आईना टूटेगा तो खुद को भी चुभेगा। भाजपाई अगर अपनी मर्यादा में रहेंगे तो सम्मान के साथ जवाब मिलेगा, मर्यादा पार करेंगे तो उन्हीं की में जवाब मिलेगा।’’
इस बीच, शनिवार शाम को भाजपा कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज में विरोध प्रदर्शन किया। बाद में, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘हमने उप्र के उप मुख्यमंत्री जी की टिप्पणी का संज्ञान लेते हुए, पार्टी स्तर पर उन लोगों को समझाने की बात कही है जो समाजवादियों के डीएनए पर दी गयी आपकी ‘अति अशोभनीय टिप्पणी’ से आहत होकर अपना आपा खो बैठे। आइंदा ऐसा न हो, हमने उनसे तो ये आश्वासन ले लिया है लेकिन आपसे भी यही आशा है कि आप जिस तरह की बयानबाजी निंरतर करते आये हैं उस पर भी विराम लगेगा। आप जिस स्तर के बयान देते हैं वो भले आपको अपनेव्यक्तिगत स्तर पर उचित लगते हों लेकिन आपके पद की मर्यादा और शालीनता के पैमाने पर किसी भी तरह उचित नहीं ठहाराये जा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages