गोरखपुर। सीएम योगी के शहर गोरखपुर में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। इसी क्रम में गोरखपुर के सांसद रवि किशन किशन शुक्ला ने एक और बड़ा प्रयास किया है। सांसद रवि किशन की पहल से जल्द ही गोरखपुर में प्रौद्योगिकी केंद्र खुलेगा जिससे यहां के विकास को एक नई दिशा और गति मिलेगी। सांसद ने केंद्रीय मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय जीतन राम माझी से पूर्व में ही इसके लिए मांग की थी। सांसद ने इसके लिए पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री जीतन मांझी और सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया है।
सांसद रवि किशन ने कहा कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा पूरे देश में 20 नए प्रौद्योगिकी केंद्र और 100 विस्तार केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। मेरी मांग को स्वीकार करते हुए केंद्रीय मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय जीतन मांझी ने एक प्रौद्योगिक केंद्र गोरखपुर को दिया है।
मेरे संसदीय क्षेत्र में भी छोटे बड़े उद्योग हैं। इस केंद्र के यहां स्थापित होने से गोरखपुर व आसपास के जिलों में एमएसएमई सेवा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका होगी। गोरखपुर के साथ ही साथ संतकबीर नगर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज जिलों के युवाओं के लिए भी रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
सांसद ने कहा कि गोरखपुर में प्रौद्योगिकी केंद्र स्थापित होने से पूर्वांचल के युवाओं के टेक्निकल स्किल बढ़ेंगे। जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा। सांसद ने कहा कि आज पूरा देश पीएम मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक विकास कर रहा है। उन्होंने गोरखपुर के विकास को हमेशा प्राथमिकता दी है। यह केंद्र गोरखपुर के लिए बड़ी सौगात है जिसने पीएम की महती भूमिका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यहां की जनता पर विशेष आशीर्वाद रहता है। सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाया है। गोरखपुर आज विकास के पथ पर लगातार अग्रसर है।
No comments:
Post a Comment