<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, May 7, 2025

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का किया जायेगा व्यापक प्रचार प्रसार- प्रोबेशन अधिकारी


संत कबीर नगर। जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश के क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र ने बताया है कि  मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का जनपद स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना है तथा पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किये जाने के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक किया जाना है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का मुख्य उद्देश्य समाज में प्रचलित कुरीतियां एवं भेदभाव जैसे-कन्या भ्रूण हत्या, असमान लिंगानुपात, बाल विवाह एवं बालिकाओं के प्रति परिवार की नकारात्मक सोच जैसी प्रतिकूलताओं के कारण प्रायः बालिकायें/महिलायें अपने जीवन संरक्षण, स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसे मौलिक अधिकारों से वंचित रह जाती है, को समाप्त करना है। इन सबके दृष्टिगत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना वर्ष 2019 से संचालन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत 06 श्रेणियों में बालिकाओं को लाभान्वित करने का प्राविधान किया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रथम श्रेणी 0 से 01 वर्ष तक जन्म पर रूपया 5000, द्वितीय श्रेणी 01 वर्ष से 02 वर्ष तक टीकाकरण पर 2000, तृतीय श्रेणी 04 से 08 वर्ष तक कक्षा-01 के प्रवेश पर 3000, चतुर्थ श्रेणी 09 से 14 वर्ष तक कक्षा-6 के प्रवेश पर 3000, पंचम श्रेणी 13 से 17 वर्ष तक कक्षा-09 के प्रवेश पर 5000 एवं षष्टम श्रेणी 16 से 20 वर्ष तक कक्षा-10 पास करने पर दो वर्ष का डिप्लोमा अथवा कक्षा-12 पास करने के उपरान्त स्नातक में प्रवेश पर रूपया 7000/- सरकार द्वारा दिया जाएगा। जनपद संत कबीर नगर में अब तक योजना के संचालन वर्ष 2019 से अब तक 14491 बालिकाओं को योजना का लाभ मिल चुका है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में 537 बालिकाओं को योजना से लाभान्वित करने हेतु, जिला स्वीकृति एवं अनुश्रवण समिति से स्वीकृति कराते हुए मुख्यालय भुगतान हेतु प्रेषित किया गया है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages