बस्ती। ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। बस्ती में भी रुधौली बाजार, गौर बाजार सहित आम लोग और बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे, मिठाई बांटी और आतिशबाजी की। वही पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर सेना की इस कार्रवाई का स्वागत किया। पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयरस्ट्राइक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय पर एकत्रित होकर जश्न मनाया और आतिशबाजी की। बस्ती की सड़कों पर भी लोगों में जश्न नजर आया. आम नागरिकों के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी हाथों में तिरंगा लेकर सड़कों पर उतर आए। लोगों ने पटाखे फोड़े, मिठाइयां बांटीं और भारत माता की जय के नारे लगाए।
पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि यह स्ट्राइक हमारे शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है और यह संदेश देती है कि भारत अब हर आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। यह स्ट्राइक ये भी दिखाती है कि देश का हर नागरिक, हर कार्यकर्ता, राष्ट्र की सुरक्षा और संप्रभुता के प्रति सजग और एकजुट है। कहा कि भारतीय सेना ने सही समय पर सही कदम उठाया है।
जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना के इस साहसिक कदम को सलाम किया और कहा कि यह कि यह पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को सच्ची श्रद्धांजलि है। भारत द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद पूरे देश में राष्ट्रभक्ति का माहौल है।
इस दौरान गजेन्द्र सिंह, अनिल दुबे, गिल्लम चौधरी, भानु प्रकाश मिश्र, अंकुर वर्मा, अमृत कुमार वर्मा, राकेश शर्मा, वरुण पाण्डेय, सुजीत सोनी, अभिनव उपाध्याय, परमेश्वर शुक्ल, विद्यामणि सिंह, प्रदीप पाण्डेय, राजकुमार शुक्ल, अलोक पाण्डेय, प्रभु दयाल वर्मा, सचिन सिंह, दिव्यांशु दुबे, अनिल पाण्डेय, रियाजुल हसन, सुभाष श्रीवास्तव, आदित्य श्रीवास्तव, सुरेन्द्र चौधरी, शैलेन्द्र दुबे, मनीष चौबे, राकेश जायसवाल, मनोज सिंह, आदित्य शर्मा सहित भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment